IPL 2024: गावस्कर कोहली विवाद में हुई वसीम अकरम की एंट्री, कोहली के लिए कह दी बड़ी बात!

भारतीय स्टार किंग कोहली और सर्वकालिक महान सुनील गावस्कर के बीच विवाद अब गहराता जा रहा है। यह आईपीएल सीजन भले ही कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए अच्छा ना रहा हो लेकिन विराट के लिए ये सीजन शानदार जा रहा है खासतौर से बल्लेबाजी के लिहाज से। 

IPL 2024: गावस्कर कोहली विवाद में हुई वसीम अकरम की एंट्री, कोहली के लिए कह दी बड़ी बात!

भारतीय स्टार किंग कोहली और सर्वकालिक महान सुनील गावस्कर के बीच विवाद अब गहराता जा रहा है। यह आईपीएल सीजन भले ही कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए अच्छा ना रहा हो लेकिन विराट के लिए ये सीजन शानदार जा रहा है खासतौर से बल्लेबाजी के लिहाज से। आईपीएल 2024 में वह 11 पारियों में 148।08 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर तरह-तरह के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। अपने स्ट्राइक रेट पर खड़े हो रहे सवाल पर जवाब देते हुए कुछ दिनों पहले किंग कोहली ने कहा था कि बाहर से उन्हें कौन क्या कहता है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं। हालांकि, कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया था। इस पर लाइव कमेंट्री के दौरान भारत के महान क्रिकेटर और अपने समय के धाकड़ ओपनर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए थे और कहा था कि अगर उन्हें फर्क नहीं पड़ता तो वह इसका जवाब क्यों दे रहे हैं। अब इस मामले में स्विंग के बेताज बादशाह और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम की एंट्री हुई है।

वसीम ने कहा विराट को ऐसा नहीं करना चाहिए

पूरे मामले पर वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुनील गावस्कर और विराट कोहली दोनो ही महान हैं। अकरम ने कहा कि वो सुनील गावस्कर को मैदान और अमीदान के बाहर दोनो ही जगह अच्छे से जानते हैं। एक कॉमेंटेटर के तौर पर वो अपनी भूमिका काफी समय से निभा रहे हैं। पूर्व दिग्गज ने सुनील गावस्कर का साथ देते हुए कहा कि विराट की बात करूं, तो वह शीर्ष के खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय के महान क्रिकेटरों में से एक हैं। इतना ही उन्हें आल टाइम महान क्रिकेटरों की सूची में भी शामिल किया जाता है, लेकिन कोहली को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। दरअसल सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद विराट ने अगले मैच में  में ताबड़तोड़ बैटिंग कर उन कमेंटेटर्स को तगड़ा जवाब दिया था जो उनपर सवाल खड़े कर रहे थे। इसके बाद सुनील गावस्कर भड़क गए और उन्होंने लाइव शो में आईपीएल के प्रसारणकर्ता चैनल को ही खरी-खोटी सुना दी थी जो विराट का ये बयान बार-बार चला रहा था। 

150 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे है किंग कोहली

कोहली और गावस्कर विवाद पर अपने इंटरव्यू में जवाब देते हुए वसीम अकरम ने आगे कहा कि यह कमेंटेटर का काम होता है कि अगर कोई धीमी पारी खेलेगा तो वह इस पर बात करें। उन्होंने ने कहा कि कोहली इस तरह के खिलाड़ी नहीं है। दोनों ही महान खिलाड़ी हैं और दोनों ही इस बात से जल्दी ही आगे बढ़ जाएंगे।मुझे नहीं लगता है कि दोनों में से कोई भी इस बात को निजी तौर पर लेगा, वे ठीक हो जाएंगे। मैं दोनों को अच्छी तरह से जानता हूं। बता दें की इस आईपीएल में कोहली का बल्ला खूब रन उगल रहा है। इस सीजन में उन्होंने  11 मैचों में 542 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप इस समय विराट के ही सिर पर सजी हुई है। विराट का औसत 67।75 है और बड़ी बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है