Pankaj Yadav Encounter: मुख्तार अंसारी के शूटर पंकज यादव का हुआ एनकाउंटर, मुन्ना सिंह हत्याकांड से फरार था शूटर
माफिया मुख्तार अंसारी और शाहबुद्दीन गैंग का शार्प शूटर पंकज यादव का आज सुबह तड़के 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में STF ने एनकाउंटर किया गया। बीते काफी दिन से पंकज फरार था और यूपी पुलिस की तरफ से एक लाख का इनाम भी रखा गया था।
Pankaj Yadav Encounter: माफिया मुख्तार अंसारी औरशहाबुद्दीन गैंग (Shahabuddin Gang) का शार्प शूटर पंकज यादव का आज सुबह तड़के 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में STF ने एनकाउंटर किया गया। बीते काफी दिन से पंकज फरार था और यूपी पुलिस की तरफ से एक लाख का इनाम भी रखा गया था। स्पेशल टास्क फोर्स ने जब मौके पर घेराबंदी की तो पंकज और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं एसटीएफ ने भी अपने बचाव मे फायरिंग शुरू की जिसमें पंकज को तीन गोलियां लगी। जिसके चलते वो वहीं पर ढेर हो गया। पंकज को जिला अस्पताल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कॉन्ट्रैक्ट किलर था पंकज यादव
जानकारी के मुताबिक पंकज मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव तहिरापुर का रहने वाला था। वह मुख्तार अंसारी और माफिया शहाबुद्दीन के लिए पंकज कॉन्ट्रैक्ट किलर का काम करता था। बता दें कि पंकज के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज थे जिसके चलते काफी टाइम से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। वहीं तलाशी के दौरान पंकज के पास से एक पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। पंकज का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से बच निकला। हालांकि उसकी खोजबीन बरकरार है।
मुन्ना सिंह हत्याकांड मे शूटर था पंकज
पंकज ने 15 साल पहले यानी 29 अगस्त 2009 में मऊ में ठेकेदार मुन्ना सिंह (Munna Singh murder case) उर्फ अजय की हत्या की दी थी। इस कांड में 16 गवाह थे। जिनकी एक-एक कर के हत्या की जा रही थी। बता दें कि, इस वारदात को अंजाम देने के बाद से पंकज फरार था। वहीं 19 मार्च 2010 को मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्य और सुरक्षाकर्मी सतीश सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang)पर लगे थे।