15 August Flag Hoisting : 15 अगस्त को दिल्ली में आतिशी फहराएंगी झंडा, केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इस बार 15 अगस्त को दिल्ली में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी उनकी जगह (15 August Flag Hoisting) झंडा फहरायेंगी। 

15 August Flag Hoisting : 15 अगस्त को दिल्ली में आतिशी फहराएंगी झंडा, केजरीवाल ने एलजी को लिखा पत्र

15 August Flag Hoisting : मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने जेल से दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इस बार 15 अगस्त को दिल्ली में दिल्ली सरकार की मंत्री (Delhi government minister) आतिशी उनकी जगह झंडा फहरायेंगी।  तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने एलजी को चिट्ठी लिखकर इस बात को सूचित किया है। दिल्ली सीएम (Arvind Kejriwal) ने जेल से एलजी वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor) को चिट्ठी लिखी है जिसमें 15 अगस्त पर दिल्ली में झंडा फहराने को लेकर कहा गया है।

दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं केजरीवाल

चिट्ठी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "15 अगस्त को मेरी जगह मंत्री आतिशी (Delhi government minister Atishi) झंडा फहरायेंगी।" दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम (Delhi Chhatrasal Stadium) में कार्यक्रम (Independence Day Event in Delhi) आयोजित करती है। जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया है।

हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया 

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बीते सोमवार को शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में सीबीआई की ओर से सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को सही ठहराया। हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सीबीआई के कृत्यों में कोई दुर्भावना नहीं है, जिसने दिखाया है कि आप सुप्रीमो कैसे उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने का साहस जुटा सकते हैं।

केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था

सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था जब वह ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Delhi money laundering cases) में वो न्यायिक हिरासत में थे। बाद में उन्हें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है, जिसके चलते वो जेल में हैं।