PM Modi: लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो खड़गे ने पूरी की- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि मैं खड़गे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी।
खड़गे को बोलने के लिए आजादी मिली कैसे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी थी कि खड़गे जी काफी लंबा और आराम से बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने समय भी काफी लिया था... मैं सोच रहा था कि इतना सारा बोलने के लिए आजादी मिली कैसे... लेकिन, मुझे ध्यान है कि दो स्पेशल कमांडर रहते थे वो उस दिन नहीं थे... इसलिए, भरपूर फायदा स्वतंत्रता का खड़गे जी ने उठाया है।
मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने सिनेमा का एक गाना उस दिन सुना होगा.... ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं। लेकिन, आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं, परंतु, मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है। इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं।
इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण (President's address) पर लोकसभा में अपना संबोधन दिया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के लाल किले के भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था। साथ ही विपक्ष और परिवारवाद पर भी कटाक्ष किया था।
अब 10 फरवरी तक चलेगी संसद की कार्यवाही
बता दें कि संसद के बजट सत्र (budget session of parliament) को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। संसद की कार्यवाही 9 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी तक चलेगी। इसकी घोषणा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की।