PM Modi: महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी के काबिल नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कोलकाता और बदलापुर घटनाओं को लेकर कहा कि आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है। पीएम ने देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहा कि महिलाओं के खिलाफ ये अपराध माफी के काबिल नहीं है।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) पहुंचे। जहां वे लखपति दीदी कार्यक्रम (Lakhpati Didi Program) में शामिल हुए। पीएम ने यहां स्व-सहायता समूहों को 5 हजार करोड़ रुपए का लोन जारी किया। साथ ही 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये।
रेप की घटनाओं पर जाहिर की चिंता
पीएम मोदी ने आज देशभर में हो रही रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कोलकाता और बदलापुर घटनाओं को लेकर कहा कि आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है। पीएम ने देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहा कि महिलाओं के खिलाफ ये अपराध माफी के काबिल नहीं है। दोषी कोई भी हो, उसे बचना नहीं चाहिए। सरकारें आती जाती रहेंगी। नारी के सम्मान और गरिमा और उनके जीवन की रक्षा का दायित्व हमारा है।
पीएम मोदी ने भारतीय न्याय संहिता पर की बात
भारतीय न्याय संहिता में महिलाओं और बच्चों के लिए बने विशेष कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे बेटियों को बताना चाहते हैं कि पहले शिकायत आती थी पर एफआईआर नहीं होती थी। ऐसी बेफजूल मुसीबतों को उन्होंने भारतीय न्याय संहिता के माध्यम से दूर कर दिया है। महिलाओं और बच्चों को लिए एक अलग से नया चैप्टर रखा है, अगर पीड़ित थानें नहीं जा सकती या फिर नहीं जाना चाहती तो, वह जीरो एफआईआर कर सकती है। जिस पर सबसे पहले एक्शन के निर्देश दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने महायुति सरकार को मदद का दिया आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर महायुति सरकार के कामों को सरकार की मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले कई साल तक महाराष्ट्र को महायुति की स्थिर सरकार की जरूरत पड़ेगी। ताकी उद्योगों को युवाओं की पढ़ाई और नौकरी को बढ़ावा देने में मदद कर सके। पीएम मोदी ने इस जनसभा के दौरान वहां मौजूद महिलाओं से महायुति सरकार को समर्थन देने की बात भी कही।
महिला सुरक्षा के लिए सरकार सख्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएनएस के तहत कहा की शादी के नाम पर धोखे और छल को साफ-साफ परिभाषित किया है साथ ही नाबालिगों से यौन अपराध के लिए फांसी और उम्रकैद को नए कानूनों में रखा गया है।