Office Desk Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये खास चीजें, बॉस के साथ कलीग्स भी होंगे खुश
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कुछ खास चीजें रखने से ऑफिस का वातावरण पॉजिटिव रहता है। इससे सैलरी और प्रमोशन होने की संभावना बढ़ जाती है। तो चलिए आज आपको बताते है कि आप अपने ऑफिस डेस्क पर ये चीजें रखते है तो आपके करियर में काफी बदलाव हो सकते है।
Office Desk Tips: नौकरी के लिए वर्क प्लेस (work place)और ऑफिस डेस्क (office desk) दोनों ही काफी महत्वपूर्ण होते हैं। जैसा आफिस और वहां का वातावरण होता है वैसे ही आप महसूस करते है। जरा सोचिए आप कैसा फील करना चाहते हैं, एनर्जी से भरपूर या सुस्त? ऑफिस में कुछ लोग संघर्ष करते हुए दिखते हैं, तो कुछ काफी एनर्जेटिक और काम का आनंद लेते दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी एनर्जी के पीछे का एक कारण क्या है, उनका ऑफिस डेस्क।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर कुछ खास चीजें रखने से ऑफिस का वातावरण पॉजिटिव रहता है। इससे सैलरी और प्रमोशन होने की संभावना बढ़ जाती है। तो चलिए आज आपको बताते है कि आप अपने ऑफिस डेस्क पर ये चीजें रखते है तो आपके करियर में काफी बदलाव हो सकते है।
वाटर बाउल
दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में पानी का इस्तेमाल निगेटिव इनर्जी को दूर करने के लिए होता है। वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो अनुसार, वाटर बाउल (water bowl) ऑफिस में टेंशन फ्री माहौल बनाने में मदद करता है। ऐसा करन से काम तेजी से निपटता है।
क्रिस्टल ट्री
वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिस्टल ट्री (crystal tree) सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है। ऑफिस में अपनी डेस्क पर क्रिस्टल ट्री रखने से ऑफिस में पॉजिटिव वाइब्स (Positive Vibes) बनी रहती है। इससे काम करने में मन लगता है। साथ ही कोई काम पेंडिग नही रहता है।
टेबल क्लॉक
हम सभी सदियों से सुनते आ रहे है कि समय की कीमत जानने वाले लोग जल्द ही कामयाबी हासिल कर लेते हैं। इसलिए अपने ऑफिस टेबल पर भी एक छोटी सी घड़ी (table clock) को जरूर रखें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यह आपके बाये स्थान पर ओर हो। इसे रखने से आपका काम निर्धारित समय पर करने की जल्दी रहेगी और इससे आप अपना गोल जल्दी अचीव करेंगे।