THIRD PHASE OF LOKSABHA ELECTION 2024: तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरु, इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव की देश भर में तैयारियां चल रही है। आज से तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरु हो गया है। आम चुनाव के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 94 सीटों के लिए होने वाले 7 मई को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी।

THIRD PHASE OF LOKSABHA ELECTION 2024: तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरु, इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

THIRD PHASE OF LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की देश भर में तैयारियां चल रही है। आज से तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरु हो गया है। आम चुनाव के लिए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 94 सीटों के लिए होने वाले 7 मई को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसमें मध्य प्रदेश के बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दें कि बैतूल सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन चुनाव से पहले बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

तीसरे चरण में इन राज्यों में होगा चुनाव

बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि सभी सीटों पर नामांकन 19 अप्रैल तक कराए जा सकेंगे। वहीं पर्चों की जांच 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल तक वो अपने नाम वापस ले सकेंगे। बता दें कि तीसरे चरण में जिन सीटों के लिए मतदान कराया जाना है, इसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र,  उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं।

तीसरे चरण में इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदा

चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.01 करोड़ पुरुष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता और 752 थर्ड जेंडर हैं। वहीं इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केन्द्र है तथा 20415 पोलिंग बूथ हैं।
बता दें कि तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होगा। वहीं सभी चुनावों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, जिसमें देश भर के मतदाता 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान करेंगे। जिसके बाद उसका परिणाम 4 जून को आयेगा।