Bihar News: नीतीश, राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।

Bihar News: नीतीश, राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) सहित विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

सीएम नीतीश कुमार समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

शपथ लेने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव ने शपथ ली। नवनिर्वाचित सदस्यों को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुभकामनाएं दी।

नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

वहीं कल अलीनगर के तारडीह प्रखंड स्थित पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ राजनीतिक संबंध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम लोग का संबंध 1995 से है। हालांकि, बीच में हमसे दो बार गलती हुई। लेकिन, जब उन लोगों (राजद) ने गड़बड़ी किया तो हमने उन्हें हटा दिया। अब हमने फैसला किया है कि हम इधर-उधर नहीं जाएंगे, सब भाजपा के साथ रहेंगे।

इस दौरान नीतीश कुमार की जुबान भी लड़खड़ाई। उन्होंने कहा, "2005 से पहले बिहार में क्या था। लालू प्रसाद यादव पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि इनलोग ने कौन सा काम किया। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिए, लेकिन, जब गड़बड़ किया तो हम हट गए... 1944 में। इसके बाद फिर 1995 में हम लोग एक साथ (भाजपा के साथ) हुए, ये लोग (राजद) कोई काम नहीं किया।"