CM Yogi in Karaana: सीएम योगी ने कैराना में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- यूपी में दंगा करने वालों को उल्टा लटका देते
सीएम योगी आज कैराना में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, सीएम ने आगे कहा- जब यहां बाढ़ आई थी तो मैं यहां आया था लेकिन सपा और कांग्रेस के नेता नहीं आए, क्योंकि उन्हें इटली और इंग्लैंड घूमने से फुरसत नहीं मिलती थी। वो वहां भ्रष्टाचार का पैसा देखने जाते थे।
CM Yogi in Karaana: सीएम योगी आज कैराना (Karaana) में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा- आज यूपी में दंगा करने वालों को उल्टा लटका दिया जाता है, फिर नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है ताकि वो गुंडागर्दी करना भूल जाए। प्रयागराज में एक बड़ा माफिया होता था, जो आज कहां है, सबको पता है, वो गरीबों की जमीन हड़पता था, हमने उससे जमीन छीनकर गरीबों के लिए आवास बना दिया।
सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम ने आगे कहा- जब यहां बाढ़ आई थी तो मैं यहां आया था लेकिन सपा (SP) और कांग्रेस (CONGRESS) के नेता नहीं आए, क्योंकि उन्हें इटली और इंग्लैंड घूमने से फुरसत नहीं मिलती थी। वो वहां भ्रष्टाचार का पैसा देखने जाते थे। सीएम ने कहा कि सहारनपुर गंगोह में अब विकास हो रहा है,अब दंगा,कर्फ्यू भय दहशत नही है,विकसित भारत की ओर बढ़ने की ओर अग्रसर है
सहारनपुर को लेकर बोले सीएम
सीएम ने सहारनपुर को लेकर बोला कि इस सहारनपुर में माँ गंगा यमुना की असीम कृपा है,उर्वरा भूमि है। यहां के हस्तशिल्पियों के आगे दुनिया नतमस्तक थी। इसी माटी के लाल किसानों के मसीहा चौधरी साब को भारत रत्न दिया गया है। पिछली सरकारों में यहां का विकास बाधित हो गया था,व्यापारी बेटियां सुरक्षित नही थी,लोगो को जातीय खेमे में बांटने का काम हुआ। हमारे आस्था के केंद्र तोड़े गए,कभी सिख दंगो के माध्यम से शांति भंग की गई। इस सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र और फतवों का शहर बना के छोड़ दिया गया था। 2016 में जब सिख विरोधी दंगे हुए तो किस प्रकार अराजकता हुई,जब कांवड़ यात्रा पर बैन लगता था तब कोई जातीय संगठन बोलने नही आता था।
असुरक्षा का माहौल ऐसा था कि बेटियों को मां बाप होस्टल या दूर रिश्तेदारों के पास छोड़ आते थे, यही होता रहा सपा बसपा की सरकारों में.. पिछले दस वर्षों में ये सब आपने बदलते हुए देखा... देश के 80 करोड़ लोगों के भूख का इंतज़ाम इस भाजपा सरकार ने किया,ये कांग्रेस सपा बसपा सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे है,इन्होंने 80 करोड़ लोगों को भूखे मरने को छोड़ दिया था। आज आमजनमानस के पास 5 लाख रु आयुष्मान कार्ड मिला है जाति के नाम पर देखने वालों के लिए वोटबैंक की बात होगी,लेकिन मेरे लिए वो प्रदेश का नागरिक है..सपा बसपा कांग्रेस के रग रग में भ्रष्टाचार बसा है...पहले पुलिस भर्तियों में सिर्फ 2,3 जिलो के ही लोग भर्ती होते थे,आज सभी 75 जनपदों के युवा भर्ती हो रहे है। आज दंगाइयों को दंगा भूल गया,दंगा किया तो उल्टा लटकाकर नीचे से मिर्च झोंक दिया था जाता है। प्रयागराज का एक माफिया एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति की हत्या करके उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेता है,लेकिन हमने उस माफिया की कब्जाई जमीन और गरीबो के आवास बनाकर दिया।