Lok Sabha Election Live : पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में करेंगे चुनावी रैली, भोपाल में रोड शो का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
Lok Sabha Election Live : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए आज प्रचार थम जाएगा। 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
पीएम MP के सागर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी पहली रैली सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 2:45 बजे के मध्य प्रदेश के सागर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5:15 बजे मध्य प्रदेश के ही बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के सघन चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाम 7:15 बजे रोड शो कर मतदाताओं का समर्थन भी मांगेंगे।
ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 7, बिहार की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, छत्तीसगढ़ की 3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनावों के बीच ईवीएम और वीवीपैट को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। चुनाव के दौरान EVM के जरिए डाले गए वोटों के साथ VVPAT पर्चियों का 100% मिलान करने का निर्देश देने की मांग की गई है।