New Delhi : सिंगापुर के राजदूत ने किया भारत के गांवों का दौरा, एक्स अकाउंट पर शेयर की फोटो

भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग अपनी सादगी की वजह से काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी बिरयानी बनाते हैं तो कभी किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दे जाते हैं।  

New Delhi : सिंगापुर के राजदूत ने किया भारत के गांवों का दौरा, एक्स अकाउंट पर शेयर की फोटो

New Delhi : भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त (High Commissioner of Singapore in India) साइमन वोंग अपनी सादगी की वजह से काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी बिरयानी बनाते हैं तो कभी किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला। जब वह उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अपने कर्मचारियों के गांव पहुंच गए। यहां वो कर्मचारियों के परिजनों संग समय बिताते दिखे। उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सिंगापुर दूतावास के एक्स अकाउंट से साझा की गईं।

दूतावास ने एक्स अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर करते हुए साइमन वोंग के बयान का जिक्र किया। लिखा- “उत्तर प्रदेश में अपने कर्मचारियों के गांव का दौरा किया। नई सड़कों और सुविधाओं के साथ उनके जीवन में बहुत सुधार हुआ है। वे अपने बच्चों के लिए और अच्छी नौकरियां चाहते हैं। सिंगापुर भारत के साथ मिलकर इस कौशल यात्रा पर चलने के लिए तैयार है।”

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने देशी खाने का स्वाद भी चखा। इससे पहले साइमन वोंग ने विश्व बिरयानी दिवस पर बिरयानी बनाई थी। उन्होंने उसका वीडियो शेयर किया था। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा था, "नमस्ते इंडिया, विश्व बिरयानी दिवस की शुभकामनाएं! बिरयानी बनाने का मेरा पहला प्रयास। मुझे बताइए कि किस राज्य में सबसे अच्छी बिरयानी मिलती है और मैं वहां जाऊंगा।”