NEET 2024 results: NEET 2024 के रिजल्ट पर हंगामा तेज, लखनऊ हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका
NEET 2024 के रिजल्ट को लेकर हंगामा तेज हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक नीट के रिजल्ट और एनटीए का भारी विरोध हो रहा है। रविवार 9 जून को नीट रिजल्ट को लेकर लखनऊ से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।
NEET 2024 results: NEET 2024 के रिजल्ट को लेकर हंगामा तेज हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक नीट के रिजल्ट और एनटीए का भारी विरोध हो रहा है। रविवार 9 जून को नीट रिजल्ट (neet result) को लेकर लखनऊ से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। नीट की परीक्षा देने वाली लखनऊ की आयुषी पटेल (Ayushi Patel of Khanau) एक्स पर ओएमआर शीट दिखाते हुए एनटीए (NTA) पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके साथ स्कैम हुआ है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर
आयुषी पटेल (Ayushi Patel) ने दोबारा ओएमआर शीट (omr sheet) का मूल्यांकन कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आयुषी की याचिका पर हाईकोर्ट कल यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा। वहीं एक्स पर आयुषी के पोस्ट पर काफी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए सिस्टम पर नाराजगी जताई है। दरअसल, नीट के रिजल्ट को लेकर जिस तरह से पूरे देश में हंगामा मचा है। उसे देखकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या नीट यूजी परीक्षा के नतीजे रद्द किए जाएंगे या परीक्षा दोबारा से कराई जाएगी?
आयुषी पटेल ने वीडियो पोस्ट कर ये कहा
वीडियो में लखनऊ के मोहान रोड पर बुद्धेश्वर पिंक सिटी की रहने वाली आयुषी पटेल ने नीट के एडमिट कार्ड को दिखाते हुए बताया कि 4 जून को जब रिजल्ट जारी हुआ। तब मेरा रिजल्ट नहीं खुला। स्क्रीन पर लिख कर आ रहा था कि योर रिजल्ट इज नाट जेनरेटेड। इस पर मुझे लगा कि परीक्षा में 23 लाख बच्चे बैठे थे। ऐसे में साइट पर ट्रैफिक बढ़ने से रिजल्ट जनरेट नहीं हो रहा है।
इसके एक घंटे बाद एनटीए से मुझे ईमेल आया। जिसमें लिखा था कि आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हो सकता, क्योंकि उन्हें मेरी ओएमआर शीट फटी मिली है। इतना सुनने के बाद मेरा पूरा परिवार और मैं हैरान रह गई। मुझे बहुत बड़ा झटका लगा। मेरे परिवार के लोगों ने मुझे तनाव में जाने से संभाला और मुझे समझाया। इसके बाद मैंने अपने मामा जो कि हाई कोर्ट में एडवोकेट हैं उनके माध्यम से एनटीए को मेल पर दोबारा रिप्लाई भेजा कि अगर ओएमआर शीट फटी है तो उसे दिखाया जाए।
जान-बूझकर फाड़ा गया ओएमआर
मेरे रिप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर मुझे मेरा ओएमआर मिला। उसे देखने से लग रहा है कि उसे जान-बूझकर फाड़ा गया है। मेरी ओएमआर शीट में जो भी सवाल हल करने के बाद मैंने गोला बनाया था, वह सभी साफ दिखाई दे रहे थे। इसे चेक किया तो नीट में 715 अंक आ रहे थे। वहीं, इससे पहले जब मैंने एटीए के जारी आंसर सीट से चेक किया था, तब भी इतने ही अंक थे। अब मैंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी मंगलवार को सुनवाई है।
मैंने पूरी मेहनत से पढ़ाई की- आयुषी पटेल
आयुषी पटेल ने नीट को लेकर बताया कि उनका यह तीसरा अटेम्प था। पहले प्रयास में 535 अंक आए, दूसरी बार 517 अंक आए थे। वहीं तीसरी बार 715 अंक आए है। मैंने तीन साल कड़ी मेहनत की है। मुझे न्याय चाहिए। अब मेरा पढ़ाई और नीट से पूरी तरह से भरोसा उठ चुका है। मैंने पूरी मेहनत से पढ़ाई की। इस दौरान मैंने ठीक से खाना-पीना और सोना भी नहीं किया। मैंने सिर्फ पढ़ाई की है। इसके सभी साक्ष्य हैं। मैं चाहती हूं कि मेरा पेपर दोबारा से चेक हो।
लखनऊ में हुआ भारी विरोध प्रदर्शन
दूसरी तरफ, लखनऊ में नीट के अभ्यर्थियों ने शनिवार 9 जून को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने रिजल्ट से असंतुष्ट जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। अभ्यर्थी ने कहा कि नीट की परीक्षा दोबारा कराई जाए और इस धांधली में जो भी दोषी पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए पर भी आक्रोश व्यक्त किया।