Mukhtar Ansari Death : मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने की तैयारी, जिले में भारी फोर्स तैनात

बादां के पोस्टमार्टम हाउस में आज 5 लोगों की टीम मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कर रही है। जिसके बाद उसका शव परिजन को सौंपा जाएगा।  बाद सड़क के रास्ते मुख्तार को पुश्तैनी घर गाजीपुर लाया जाएगा। यहां काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Mukhtar Ansari Death : मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने की तैयारी, जिले में भारी फोर्स तैनात

Mukhtar Ansari Death : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा जेल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को जेल की बैरक में बेहोश हालत में पाया गया जिसके बाद उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां 9 डॉक्टर्स ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जिसके बाद डॉक्टरों ने मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया गया।

सड़क के रास्ते गाजीपुर ले जाया जाएगा मुख्तार का शव

बादां के पोस्टमार्टम हाउस में आज 5 लोगों की टीम मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कर रही है। जिसके बाद उसका शव परिजन को सौंपा जाएगा।  बाद सड़क के रास्ते मुख्तार को पुश्तैनी घर गाजीपुर लाया जाएगा। यहां काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। मुख्तार अंसारी के करीबियों के अनुसार उसके माता-पिता की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा।

मुख्तार की मौत को लेकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक्‍स पर ल‍िखा, "यह स्वाभाविक मौत नहीं, हत्या की साज‍िश प्रतीत होती है, पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत पारिवारजनों द्वारा लगाए गए हत्या की साजिश की पुष्टि करती है। अत: पूरे घटनाक्रम की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में होनी चाहिए। यहां तक कि पोस्टमार्टम भी उच्च न्यायालय के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके तथा थानो, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किए जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके।"

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मऊ के एसपी ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद से मऊ पुलिस ने तुरंत संवेदनशील इलाकों में जवानों को तैनात कर दिया। आज, शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी जाएगी। हम हाई अलर्ट पर हैं। मऊ में सीआरपीसी की धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और अफवाहों पर विश्वास न करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

"मैं क्या कह सकती हूं, यह भगवान का आशीर्वाद है"

दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने मुख्तार की मौत पर कहा कि "मैं क्या कह सकती हूं, यह भगवान का आशीर्वाद है। मैं न्याय के लिए उनसे प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया है। हमें घटना (हत्या) के बाद कभी होली नहीं मनाई, मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है।

एंबुलेंस ड्राइवर ने कहा है कि प्रशासन बताएगा रूट

मुख्तार अंसारी के शव को लेकर आने वाले एंबुलेंस ड्राइवर मनोज ने कहा है कि प्रशासन मुझे जो रूट बताएगा, उसी रास्ते से शव को ले जाया जाएगा। प्रशासन ही बता पाएगा कि शव कहां ले जाना है। एंबुलेंस में परिवार के चार लोग बैठ सकते हैं। हमारी गाड़ी तो प्रशासन की गाड़ी के बीच में रहेगी।  उधर, पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। बांदा में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

2 साल से बांदा जेल में था बंद मुख्तार

ज्ञात हो कि करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।

ये भी पढ़ें...

Mukhtar Ansari News : माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत

Mukhtar Ansari Death LIVE : मुख्तार अंसारी का पोरस्टमार्टम शुरू, शव को मुख्तार के पैतृक गांव भेजा जाएगा