PM Modi Patna: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना भी खाया

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस कड़ी में बिहार में पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज सोमवार को पटना के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना भी खाया।

PM Modi Patna: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना भी खाया

PM Modi Patna: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस कड़ी में बिहार में पीएम मोदी का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज सोमवार को पटना के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां मत्था टेका, अरदास की और लंगर में खाना भी खाया। इसके बाद पीएम मोदी ने लंगर में पंगत में बैठे लोगों के लिए रोटियां बेलीं और उनको खाना भी परोसा।

गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट रुके पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट रुके। उनके साथ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। 

गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया गया  

वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर पटना शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतेजाम किये थे। इस बीच, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिखने को मिला। पटना स्थित तख्त श्री हरविंदर साहिब गुरुद्वारा को खूबसूरत रंग रोगन के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था।

पटना के इको पार्क भी गए पीएम मोदी

बता दें कि पटना के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे से पहले पीएम मोदी इको पार्क गए थे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर यहां भी कड़े इंतजाम किए गए थे।

वाराणसी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी

बतादें कि आज 13 मई सोमवार को पीएम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे। भाजपा रोड शो में मिनी भारत की झलक दिखाएगी। गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग अपनी संस्कृति के साथ स्वागत करेंगे। इससे पीएम देश-दुनिया को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देंगे। रोड शो के दौरान पीएम का मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल-तेलुगू और पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में स्वागत करेंगे।