PM Modi Rally: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में करेंगे रैली

देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रैली कर जनता का समर्थन मांगेंगे।

PM Modi Rally: पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में करेंगे रैली

PM Modi Rally: देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार (Election campaign for Lok Sabha elections) अभियान जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रैली कर जनता का समर्थन मांगेंगे।

अमरोहा में चुनावी रैली करेंगे पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:15 बजे उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी रैली (Election rally in Amroha) को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।मध्य प्रदेश के दमोह में पीएम मोदी दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे के बाद प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी यहां शाम 5:15 बजे वर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पहले चरण की 102 सीटों पर है आज मतदान

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होना है। पहले चरण के तहत लोकसभा की 102 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।जबकि दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

अमित शाह ने लोगों से वोट करने की अपील की 

अमित शाह ने पहले चरण के मतदान (first phase voting) वाले लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने का आग्रह किया। अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है।"