Skin Care Tips : स्किन केयर के लिए बड़े काम का लीची, फायदे जान कर हो जाएंगे हैरान

अगर हम नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ध्यान दें तो ना सिर्फ हमारी त्वचा हेल्दी रहेगी बल्कि हम तरोताजा भी महसूस करेंगे। आज हम आपको एक ऐसे फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को हेल्दी रख सकते है। और वो फ्रूट है लीची।  

Skin Care Tips : स्किन केयर के लिए बड़े काम का लीची, फायदे जान कर हो जाएंगे हैरान

Skin Care Tips : वैसे तो बाजार में तरह-तरह के कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट (cosmetic products for face) उपलब्ध हैं जिन्हें हम अपनी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। कई बार ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करने पर हमारी स्किन धीरे धीरे खराब होने लगती है। ऐसे में अगर हम नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ध्यान दें तो ना सिर्फ हमारी त्वचा हेल्दी रहेगी बल्कि हम तरोताजा भी महसूस करेंगे। आज हम आपको एक ऐसे फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को हेल्दी रख सकते है। और वो फ्रूट है लीची।  

स्किन केयर के लिए लीची का करें इस्तेमाल

लीची में काफी पोषक तत्व पाये जाते है, विटामिन बी, विटामिन सी, जिंक, आयरन जैसे कई तत्व होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। जितना  फायदा लीची को खाने से मिलता है उतना ही फायदा इसे फेस पर लगाने पर होता है। बता दें कि इसका इस्तेमाल सभी उम्र के लोगों के लिये यूज़फुल है। आइये जानते है लीची के छिलके के क्या क्या फायदे हैं।

लीची के छिलके से दूर करें स्किन के डेड सेल्स

लीची के छिलके स्किन को नेचुरल तरीके से साफ करने के काम आते हैं। लीची के छिलके को सुखा कर, इनका पाउडर बना ले। इस पाउडर को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।ऐसा करने से स्किन के डेड सेल्स आसानी से हट जाते हैं।

लीची में होती है एंटी-ऐजिंग प्रॉप्रटीज 

लीची के छिलके में ऐंटी ऑक्सिडेंट गुण होते है। जो स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाने में मददगार साबित होते है।

एक्ने ट्रीटमेंट 

लीची के छिलके के रस को एक्ने प्रोन त्वचा पर लगाने से ऐक्ने और पिंपल्स में राहत मिलती है। बता दें कि लीची में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे के फ्लपिनेस यानी सूजन को दूर करते हैं। 

डार्क स्पॉट्स को करता है कम

लीची के रस में विटामिन सी पाया जाता है जो डार्क स्पॉट्स और पिगमिंटेशन को कम करने में काफी मदद करता है।

स्किन टाइटनिंग में भी यूजफुल

लीची में मौजूद एस्ट्रिंजेंट प्रॉप्रटीज स्किन को टाइट बनाने में मददगार साबित होती है, जिससे रिंकल्स और फाइन लाइन्स कम होते है। 
तो अगर आप भी त्वचा संबंधी इस तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो लीची के छिलके को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करके अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत रख सकते है।