NEET UG counseling postponed: NEET UG काउंसलिंग हुई स्थगित, 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी थी केस की सुनवाई

NEET UG काउंसलिंग 2024 को लेकर नया अपड़ेट आया है। आज यानी 6 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली काउंसलिंग को आगे बढ़ा दिया गया है।

NEET UG counseling postponed: NEET UG काउंसलिंग हुई स्थगित, 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी थी केस की सुनवाई

NEET UG counseling postponed: NEET UG काउंसलिंग 2024 (NEET UG counseling 2024)को लेकर नया अपड़ेट आया है। आज यानी 6 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाली काउंसलिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counseling Committee) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट - https://mcc.nic.in/ पर एक आधिकारिक नोटिस जारी करेगी।

MCC जल्द ही जारी करेगा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कई सुनवाइयों में NEET UG काउंसलिंग को टालने से इनकार कर दिया था लेकिन आज इसे फिर आगे बढ़ा दिया गया है जो आज से शुरू होनी थी। वहीं MCC जल्द ही एक आधिकारिक नोटिस जारी करेगा। बता दें कि नई तारीख की घोषणा 8 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद होने की संभावना है। ये सुनवाई CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के साथ करेंगे। पीठ NEET UG 2024 से संबंधित कई याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगी।

5 चरणों में होती है नीट काउंसलिंग

बता दें कि NEET UG काउंसलिंग कई चरणों में होती है। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। वहीं इस पूरी प्रक्रिया में छात्र - छात्राओं को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है।

आपको बता दें कि NEET 2024 के लाइव अपडेट्स NEET काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी/डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में 50% से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेटस NEET ऑल इंडिया काउंसलिंग (NEET All India Counseling) में भाग लेने के योग्य होंगे।

यह भी पढ़ें- NEET-PG Exam Date 2024: नीट-पीजी एग्जाम डेट आउट, जानिए कब होगा एग्जाम और क्या कुछ हुआ है बदलाव