Mayawati: बसपा में बड़े बदवाल करेंगी मायावती, 6 सेक्टर में बांटा जाएगा उत्तर प्रदेश
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने संगठन में बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। बसपा पार्टी में अब मंडलीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। प्रदेश को छह भागों में बांटने पर विचार किया जा रहा है।
Mayawati: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) के बाद बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने संगठन में बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। बसपा पार्टी में अब मंडलीय व्यवस्था (divisional system) को समाप्त कर दिया जाएगा। प्रदेश को छह भागों में बांटने पर विचार किया जा रहा है। बसपा प्रमुख की पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बसपा (BSP) को केवल 9.32 प्रतिशत यानी की सिंगल डिजिट (single digit) में वोट मिले हैं।
मायावती ने मुस्लिम समाज को लेकर कही बड़ी बात
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बसपा प्रमुख मायावती की पहली प्रतिक्रिया मुस्लिम समाज को लेकर आई थी। मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अब भविष्य में बेहद ही सोच समझकर चुनाव में पार्टी उन्हें मौका देगी, जिससे पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भारी नुकसान न हो। इसके साथ ही मायावती ने आम चुनाव में आए नतीजों को लेकर अपने बयान में पार्टी की हार की गहन समीक्षा करने और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चनाव का जैसा भी नतीजा आया है, यह लोगों के सामने है और अब देश के लोकतत्र, संविधान, और देशहित के बारे में उन्हें ही सोचना और फैसला करना है।
लोकसभा परिणाम पर गंभीरता से विश्लेषण करेगी बसपा- मायावती
मायावती ने आगे कहा कि लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस चुनाव में जो परिणाम आया है, आने वाले समय में उसका उन सबके जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है और उनका अपना भविष्य कितना शांत, समृद्ध और सुरक्षित रह पाएगा, या नहीं। मायवती ने ये भी कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की निगाहें गहराई से उत्तर प्रदेश की तरफ टिकी हुई थी, यह जो भी परिणाम आया है, बसपा उसके बारे में गंभीरता से विश्लेषण करेगी और पार्टी के हित में जो भी आवश्यक होगा, उस पर ठोस कदम उठाएगी।