PM Modi's photo: अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से बनाई पीएम मोदी की 8 फीट की तस्वीर
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसको लेकर देश में चारों ओर जश्न का माहौल है। ऐसे में पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए अमरोहा के एक चित्रकार ने कोयले से पीएम मोदी की 8 फीट की तस्वीर दीवार पर बनाई है।
PM Modi's photo: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसको लेकर देश में चारों ओर जश्न का माहौल है। ऐसे में पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए अमरोहा के एक चित्रकार ने कोयले से पीएम मोदी की 8 फीट की तस्वीर दीवार पर बनाई है।
यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं जुहेब खान
तस्वीर बनाने वाला चित्रकार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले का रहने वाला जुहेब खान (Juheb Khan) है। उसे अक्सर अपने कोयले से बनाए गए चित्रों के लिए जाना जाता है। मोदी की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार जुहेब खान ने कहा कि मैं अक्सर देश में होने वाली समसामयिक घटनाओं को कोयले से अपनी तस्वीर के जरिए दीवारों पर उतारता हूं। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए मैंने कोयले से उनका 8 फीट का चित्र तैयार किया है।
जुहेब खान को मोदी से काफी उम्मीदें
जुहेब खान ने आगे कहा कि मैं आशा करता हूं कि पीएम मोदी अपने नारे 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ सभी जाति, धर्मों और समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे, ताकि यह देश प्रगति कर सके।
आज पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन (President's House) में प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) उन्हें शपथ दिलाएंगी।