Rose petal Face Pack:गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये कूल फेस पैक, स्किन रहेगी खिली-खिली!
गर्मी के सीजन में स्किन काफी केयर मांगती है, क्योंकि ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है। और ऐसे में स्किन की केयर करना बहुत जरुरी होता है। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि हम अपनी स्किन की केयर कैसे करें। तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप घर पर कैसे आसानी से कूल फेसपैक बना सकते हैं।
Rose petal Face Pack: गर्मियों का सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में अब धूप और टैनिंग से लोग काफी परेशान होने वाले है। इस सीजन में स्किन काफी केयर मांगती है, क्योंकि ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है। और ऐसे में स्किन की केयर करना बहुत जरुरी होता है। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि हम अपनी स्किन की केयर कैसे करें। तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप घर पर कैसे आसानी से कूल फेसपैक बना सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी,दही फेस पैक और गुलाब जल
अगर आपकी स्किन भी ऑयली है और आप अपनी स्किन की टैनिंग से परेशान है तो ये पैक आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आपको चाहिए मुल्तानी मिट्टी,दही और गुलाब जल। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, और दही का एक पैक बना लें। इसके बाद इसे फ्रीज में रखकर ठंड़ा कर लें और फिर अपने चेहरे पर लगाये। इसे लगाने के 10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धुल लें। इसे रोजाना लगाने से आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा।
रोज पेटल और दही
वहीं अगर आपको गुलाब पसंद है तो आप गुलाब की पंखुडियों से भी फेस पैक बना सकते है। इसके लिए आपको रोज पेटल चाहिए और इसके साथ ही दही। इन दोनों को एक में मिलाकर अफने चेहरे पर लगाये। इससे आपको काफी ठंड़ा महसूस होगा और आपकी स्किन भी कालम हो जायेगी। इस मिश्रण को लगाने के बाद 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मुंह धुल लें।
दही, गुलाब की पंखुड़ी और खीरे का रस
अगर आपकी स्किन सेंसीटिव है तो आप दही, गुलाब की पंखुड़ी और खीरे का रस को मिलाकर भी एक फेस पैक बना सकते है। ये सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए काफी अच्छा होता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे का रस निकाल लें फिर उसमें गुलाब की पंखुडी और दही को मिलायें अब इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।