Jharkhand Drug Peddling: झारखंड में बच्चों के जरिए ड्रग पैडलिंग, 40 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार

झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया में पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को 40 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़ा है।

Jharkhand Drug Peddling: झारखंड में बच्चों के जरिए ड्रग पैडलिंग, 40 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार

Jharkhand Drug Peddling: ड्रग पैडलर अब अफीम, ब्राउन शुगर, गांजा की खेप एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया में पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को 40 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़ा है।

8 किलो अफीम के साथ बस का इंतजार कर रहा था बच्चा
सिमरिया एसडीपीओ अजय केसरी (Simaria SDPO Ajay Kesari) ने बताया कि नाबालिग के जरिए तस्करी कराने वाले माफिया को चिन्हित कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय (Superintendent of Police Vikas Pandey) को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप तस्करी के लिए हजारीबाग (Hazaribagh) ले लाई जा रही है। इसपर टीम गठित की गई, जिसने चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ (Chatra-Hazaribagh Main Road) पर स्थित बलबल मंदिर (Balbal Temple) के समीप बस का इंतजार कर रहे नाबालिग से शक के आधार पर पूछताछ की इसके साथ ही उसकी तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से आठ किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। बरामद अफीम का बाजार मूल्य एनसीबी की ओर से तय दर के अनुसार करीब 40 लाख रुपये है।

बच्चे के बयान पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

बच्चे ने बताया कि उसे गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राहुल पांडेय ने अफीम की खेप हजारीबाग पहुंचाने का जिम्मा दिया था। इसके एवज में उसे मोटी रकम देने की बात कही गई थी। बालक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर राहुल पांडेय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (ndps act) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।