Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने दूसरे दिन ही कैलाश गहलोत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने बीजेपी के हेड ऑफिस में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा मौजूद रहे।
Kailash Gehlot: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से इस्तीफा देने दूसरे दिन ही कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली है। उन्होंने बीजेपी के हेड ऑफिस में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) और हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) मौजूद रहे। बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को छोड़ना आसान नहीं था। यह फैसला मैंने एक रात में नहीं लिया।
मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया- गहलोत
कैलाश गहलोत ने कहा कि जो लोग ये नैरेटिव बना रहे हैं कि मैंने किसी के दबाव में आकर यह फैसला लिया है तो यह गलत है। मैंने आज तक किसी के भी दबाव में कोई काम नहीं किया। 2015 से मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी किसी के दबाव में कुछ काम नहीं किया। ये गलतफहमी है।
मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना- गहलोत
कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने आप पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जो नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मैंने ईडी (ED) या सीबीआई (CBI) के दबाव में आम आदमी पार्टी छोड़ी है तो ये गलत है। मैं पेशे से वकील हूं। मैं वकालत छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा था क्योंकि हमें एक पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद नजर आई थी। मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना था।
कैलाश ने 17 नवंबर को आप पार्टी से दिया था इस्तीफा
बता दें कि कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने रविवार 17 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गहलोत के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह उनकी मर्जी है, वह जहां भी जाएं।
कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को लिखा था लेटर
इससे पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक लेटर लिखकर कहा था कि नया बंगला जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। अब यह स्पष्ट है कि यदि दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
कैलाश गहलोत ने आप पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि कैलाश गहलोत ने आप पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि एक और दर्दनाक बात यह है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं, इससे दिल्ली के लोगों को बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भी कठिनाई हो रही है। मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा दिल्ली के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू की थी और मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, यही कारण है कि मेरे पास किसी भी पार्टी से अलग होने का कोई विकल्प नहीं बचा है और मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
बता दें कि नजफगढ़ से विधायक गहलोत ने रविवार को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। वह गृह, प्रशासनिक सुधार, आईटी और महिला एवं बाल विकास विभागों के प्रभारी थे। यह घटनाक्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है, जो फरवरी में होने हैं।