MP Ministry Vallabh Bhawan : MP के मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग,कई अहम दस्तावेज जलने की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल में धुआं उठता दिखाई दिया।

MP Ministry Vallabh Bhawan : MP के मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग,कई अहम दस्तावेज जलने की आशंका

MP Ministry Vallabh Bhawan : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल में धुआं उठता दिखाई दिया। उसके बाद आग की लपटें भी नजर आईं। बाद में आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंची। SDRF की टीम अंदर गई हुई है। अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की पुष्टि की है और कहा है कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसकी मॉनीटरिंग करें ताकि आग लगने की जानकारी सामने आए। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं।महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया।

मुख्य सचिव मॉनिटरिंग कर रहे हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। घटना की विस्तृत जानकारी  जानकारी इकट्ठा जाएगी। मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा  न हो, मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।