Chhattisgarh Road Accident : छत्तिसगढ़ में हुआ सड़क हादसा, ट्रक से पिकअप टकराया नौ लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Chhattisgarh Road Accident : छत्तिसगढ़ में हुआ सड़क हादसा, ट्रक से पिकअप टकराया नौ लोगों की मौत

Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 4 घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव में हुआ। सीएम साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के पत्थर्रा गांव के निवासी संतोषी के परिवार के सदस्य गांव के लोगों के साथ तिरईया गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार देर रात जब 32 लोग पिकअप वाहन में लौट रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से वाहन जा टकराया। हादसे में तीन बच्चों सहित कुल नौ लोगों की मौत हुई है। घायल 20 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पिकअप वाहन के चालक ने बताया है कि तिरईया गांव में आयोजित जन्मोत्सव के दौरान विवाद हो गया और संतोषी के साथ गए लोग पिकअप से अपने गांव के लिए वापस लौटे। तभी सामने से आ रहे वाहन से बचाव की कोशिश में पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। मरने वालों में भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अघनिया बाई साहू (62), खुशबू साहू (7), मधु साहू (35),रिकेश निषाद (6), ट्विंकल निषाद ( 5), टिकेश्वरी निषाद (5) हैं।