Lucknow News: लखनऊ में भरभराकर ढही निर्माणाधीन बिल्डिंग, इलाके में फैला धूल का गुबार
लखनऊ में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। नाका हिंडोला के पास स्थित आर्यनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक से भरभरा के ढह गई। इस बिल्डिंग के गिरते ही बगल में सटे हुए मकान में भी दरारें आ गई, और फिर ये इमारत भी ढह गई।
Lucknow News: लखनऊ में बुधवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। नाका हिंडोला के पास स्थित आर्यनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक से भरभरा के ढह गई। इस बिल्डिंग के गिरते ही बगल में सटे हुए मकान में भी दरारें आ गई, जिसके बाद ये इमारत भी ढह गई। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पंहुच गई और पूरे इलाके को सील कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आर्यनगर में वकील रामजी अपना घर बनवा रहे थे, जिसके लिए बेसमेंट की खोदाई करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। इसके बाद किन्हीं कारणों की वजह से निर्माण रोक दिया गया था। इस दौरान, आस-पास के लोगों ने रामजी से संपर्क करके कहा कि वह बेसमेंट को भरवा दें, नहीं तो निर्माण को पूरा करवा लें, लेकिन उन्होंने नहीं कराया। जिसकी वजह से आज ये हादसा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कहानी
घटना के वक्वत वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई हुई थी और काफी समय से मकान का निर्माण कार्य रुका हुआ था। बिल्डिंग के मालिक को करीब डेढ़ महीने से निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से आज बिल्डिंग धराशायी हो गई। दूसरी ओर बिल्डिंग गिरने से पूरे इलाके में धूल ही धूल फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पंहुच कर घटना स्थल के आस-पास बैरिकेड लगाकर लोगों को वहां से दूर किया।