OTT debut of actors: 2024 में ये स्टार्स करेंगे ओटीटी पर डेब्यू
साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। और इस साल भी बॉलीवुड के कई स्टार्स ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में है। आज हम आपको बतायेंगे ऐसे एक्टर्स के बारे में जो फिल्मों के जरिए ओटीटी स्पेस में आ चुके हैं, मगर पहली बार वेब सीरीज कर रहे हैं।
OTT debut of actors: साल 2023 बॉलीवुड सेलेब्स के लिए काफी खास रहा। इस साल सिल्वर सक्रीन से लेकर ओटीटी पर बी-टाउन के स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा। कई ने फिल्मों में डेब्यू किया तो कई ने ओटोटी प्लेटफार्मस पर। वहीं साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। और इस साल भी बॉलीवुड के कई स्टार्स ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी में है। आज हम आपको बतायेंगे ऐसे एक्टर्स के बारे में जो फिल्मों के जरिए ओटीटी स्पेस में आ चुके हैं, मगर पहली बार वेब सीरीज कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के हैडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा का,जो इस साल की मोस्ट अवेटेड कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी स्पेस में नया धमाका करने वाले है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से स्ट्रीम हो रही है। सिद्धार्थ के साथ ही फिल्म डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी भी इस सीरीज ओटीटी पारी शुरू कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी
बड़े पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ओटीटी पर भी आग लगाने की तैयारी में है। एक्ट्रेस भी इंडियन पुलिस फोर्स से वेब सीरीज डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज में शिल्पा कॉप के किरदार में नजर आएंगी। वैसे तो शिल्पा 2018 में प्राइम वीडियो के एक रिएलिटी शो को होस्ट कर चुकी हैं। मगर, फिक्शन शो में वो पहली बार दिखेंगी।
वरुण धवन
इस कड़ी में अगला नाम है वरुण धवन का जो इस साल वेब सीरीज डेब्यू कर सकते हैं। वरुण धवन हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल के इंडियन चैप्टर सिटाडेल इंडिया में लीड रोल में दिखाई देंगे। इस सीरीज में वरुण के साथ सामंथा रूथ प्रभु भी हैं। और सीरीज का डॉयरेक्श राज निदिमोरु और कृष्णा डीके कर रहे हैं। बता दें कि इसके हॉलीवुड वर्जन में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थी।
अन्नया पाण्डेय
चंकी पांडेय की लाडली अन्नया पांडेय ने अपना डेब्यू 2020 में ओटीटी पर आई फिल्म काली पीली से किया था, जो जीप्लेक्स पर रिलीज हुई थी। ईशान खट्टर ने इसमें मेल लीड रोल निभाया था। इसके बाद गहराइयां और खो गये हम कहां ओटीटी पर चुकी हैं। मगर, इस साल अनन्या का बेव सीरीज डेब्यू भी हो सकता है। प्राइम वीडियो की सीरीज कॉल मी बे में अनन्या लीड रोल निभा रही हैं। इस सीरीज की अनाउंसमेंट पिछले साल मार्च में हुआ था। अनन्या इस शो में एक अरबपति फैशन आइकॉन का किरदार निभा रही हैं।
उर्मिला मंतोडकर
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मंतोडकर एक बार फिर से कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं। सत्या और रंगीला जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ने वालीं उर्मिला अब ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस तिवारी नाम की एक वेब सीरीज से अपना डेब्यू कर रही है,जिसमें वो एक्शन करती दिखेंगी। बात करें अगर इसकी कहानी की तो यह एक छोटे से शहर में रहने वाली एक मां-बेटी की कहानी है। जिसे डॉयरेक्टर सौरभ वर्मा ने डायरेक्ट किया है।
वाणी कपूर
शुद्ध देसी रोमांस जैसे बड़े बैनर तले बनी फिल्म्स से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस का नाम मंडला मर्डर्स है, जिसे गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल तो अभी इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नही आई है, लेकिन 2024 में रिलीज किया जा सकता है।
जुनैद खान
जुनैद खान
बॉलीवुड के मि.परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने अभिनय की पारी ओटीटी प्लेटफार्म से शुरू कर रहे हैं। जिसका नाम महाराजा है, जो सिनेमाघरों की बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डॉयरेक्ट कर रहे है।