Lucknow News: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने छात्र को रौंदा, मौत

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके से आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कक्षा 7 के छात्र को रौंद दिया। 10 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया।

Lucknow News: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने छात्र को रौंदा, मौत

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके (Gosaiganj area of ​​Lucknow) से आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कक्षा 7 के छात्र को रौंद दिया। 10 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।

साइकिल से स्कूल जा रहा था छात्र 

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी (Inspector Brajesh Kumar Tripathi) ने बताया कि कुतुबपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार का 10 वर्षीय बेटा राज नारायनपुर में जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। वो कक्षा सात का छात्र था। मंगलवार (16 जुलाई) सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। इस बीच मोहम्मदपुर गढ़ी (Mohammadpur Garhi) के पास गोमी खेड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राज को रौंद दिया। उसका सिर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सूचना पाकर गंगागंज चौकी इंचार्ज (Gangaganj outpost incharge) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

लखनऊ के सैरपुर क्षेत्र के नाले में मिला महिला का सड़ा-गला शव

दूसरी तरफ, लखनऊ में सैरपुर थाना क्षेत्र के नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। शव का एक पैर कटा हुआ है। आज 16 जुलाई की सुबह नाले में शव पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सैरपुर थाना पुलिस ने महिला के शव को नाले से बाहर निकलवाया। इसके साथ ही पुलिस ने जांच के लिए फारेंसिक टीम (forensic team) को बुलाया। जानकारी के मुताबिक, अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ​​​​​​पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।  

शव का सड़ा गला पैर सड़क पर मिला

मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां आईआईएम के पीछे हनुमान टेकरी मार्ग (Hanuman Tekri Marg behind IIM) पर नाले में महिला का शव मिला है। महिला का शव पूरी तरह से सड़ चुका है। डेड बॉडी इतनी पुरानी है कि उसमें कीड़े पड़ चुके है। चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। शव का एक पैर कटा हुआ है। शव का सड़ा गला पैर थोड़ी दूर सड़क पर पड़ा था। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला के शरीर पर लाल छींटदार प्रिंट की मैक्सी थी।