Teacher online attendance: शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी मामले पर बोलीं मायावती, ‘जल्दबाजी में थोपा गया कदम’

समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे शिक्षकों के समर्थन में आ गईं हैं। उन्होंने इसे जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के थोपा गया कदम बताया है।

Teacher online attendance: शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी मामले पर बोलीं मायावती, ‘जल्दबाजी में थोपा गया कदम’

Teacher online attendance: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी (online attendance) का विरोध कर रहे शिक्षकों के समर्थन में आ गईं हैं। उन्होंने इसे जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के थोपा गया कदम बताया है। 

गंभीर समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही सरकार 

मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ज़रूरी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण वहां बदहाली की शिकायतें आम रही हैं, जिस पर समुचित बजटीय प्रावधान करके उन गंभीर समस्याओं का उचित हल करने की बजाय सरकार उस पर से ध्यान बांटने के लिए केवल दिखावटी कार्य कर रही है, यह क्या उचित है?

सरकार ने जल्दबाजी में थोपा फैसला- मायावती

मायावती ने आगे लिखा कि शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है जो "जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के" ही थोप दिया गया है। इससे कहीं ज्यादा जरूरी है शिक्षकों की सही और समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।

अपनी मांगों को लेकर अड़े (Teacher online attendance) शिक्षक 

राज्य के प्राइमरी स्कूलों में डिजिटल हाजिरी का मामला हल होता नहीं दिख रहा है। पूरे प्रदेश के शिक्षक इस बात पर अड़ गए हैं कि वह मांगे माने जाने तक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे। इसे लेकर सभी जिलों में आंदोलन हो रहे हैं। वहीं, शिक्षकों का विरोध बढ़ता देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये सख्त आदेश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी बीएसए और एबीएसए के साथ मिलकर स्थानीय शिक्षक प्रतिनिधियों से बात करें, उनकी समस्याओं और मांगों का समाधान करें, शिक्षक प्रतिनिधियों से प्रतिवेदन प्राप्त कर मुख्यालय को भेजें। सीएम योगी ने कहा कि इस बीच प्रदेश के सभी स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें..

Prayagraj News: यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों पर रखी जाएगी ऑनलाइन नज़र, प्रयागराज मंडल से होगी शुरुआत

UP Teachers protest News: डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सभी जिलों में जुटेंगे लाखों शिक्षक, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन