Teacher online attendance Update: शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर सरकार ने लगाई रोक, कमेटी करेगी फैसला
उत्तर प्रदेश में में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारी पिछले कई दिनों से डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे है। जिसको देखते हुए सरकार ने इस पर 6 महीने की रोक लगा दी है।
Teacher online attendance Update : उत्तर प्रदेश में (Uttar Pradesh) में परिषदीय स्कूलों (council school) के शिक्षक और कर्मचारी पिछले कई दिनों से डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) का विरोध कर रहे है। जिसको देखते हुए सरकार ने इस पर 6 महीने की रोक लगा दी है। साथ ही योगी सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है जो की 6 मीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।
डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने का आदेश दिया
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज लखनऊ में शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की । बैठक के बाद मुख्य सचिव ने डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने का आदेश दे दिया है। इसमें प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा शानमुगम, डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा भी मौजूद रहीं।
15 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस लगानी थी
दरअसल, यूपी के प्राथमिक स्कूलों में इस सत्र से ही करीब 6 लाख 90 हजार शिक्षकों को डिजिटल अटेंडेंस यानी |नलाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी हुआ था। 15 जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को डिजिटल अटेंडेंस लगानी थी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सुबह 7 बजकर 45 मिनट से 8 बजे तक का समय भी तय किया था। इस बीच 8 जुलाई से ही परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश जारी कर दिये गए। आदेश में ये भी कहा गया कि तय समय में हाजिरी ना लगाने पर वेतन काटा जाएगा साथी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिसके बाद से शिक्षक संगठन इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।