Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.31% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है। देश के 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत 96 सीटों पर सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.31% हुई वोटिंग

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है। देश के 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत 96 सीटों पर सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। 

वोटिंग के दौरान पोलिंग एजेंट की मौत 

वहीं, इस बीच बिहार के मुंगेर (Munger of Bihar) में एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत की खबर मिली है। इस बीच बिहार के मुंगेर में वोटिंग के दौरान पथराव की घटना भी सामने आई है। यहां बूथ संख्या 145 और 146 पर असामाजिक तत्वों ने पर्ची नहीं देने पर पथराव किया। इस बीच मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में भी लिया है। उधर, पश्चिम बंगाल के बोलपुर में देर रात एक टीएमसी कार्यकर्ता (TMC worker) की हत्या कर दी गई है। 

सुबह 9 बजे तक 10.31 प्रतिशत हुआ मतदान 

सभी 96 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 9 बजे तक 10.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 15.24 फीसदी और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 5.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 9.21 फीसदी और ओडिशा में 9.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 भाषाओं में पोस्ट कर लिखा- मुझे विश्वास है कि आज सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे... जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें। 

यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग जारी
उधर, यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। यूपी में आज शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में मतदान किया जा रहा है।