Shahjahanpur Lok Sabha Seat : शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज, जानें SP ने किसको बनाया अपना उम्मीदवार
शाहजहांपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार राजेश कश्यप का नामांकन शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने 'तकनीकी आधार' पर खारिज कर दिया।
Shahjahanpur Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के शाहजहांपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज हो गया है। दो दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल करने वाली ज्योत्सना गोंड को अब सपा ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है। सपा ने शुरू में इस सीट पर दो उम्मीदवारों को नामांकित किया था।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद खारिज किया पर्चा
शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। इस बीच सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट से बाहर निकलने पर सपा प्रत्याशी ने बताया कि राजपाल कश्यप ने उनके साथ खेल करके अपनी भांजी ज्योत्सना गौड़ को सपा से प्रथम प्रत्याशी करा दिया।
ज्योत्सना गोंड को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया
ज्योत्सना गोंड हरदोई की रहने वाली हैं और सपा नेता और ओबीसी मोर्चा के प्रमुख राजपाल कश्यप की भतीजी हैं। 22 अप्रैल को सपा की ओर से राजेश कश्यप ने नामांकन दाखिल किया था। शाहजहांपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे।