Lucknow Bomb Threat : लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बंद किए गए स्कूल
सोमवार को लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, कठौता स्थित सेंट मेरी स्कूल के बस से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह सबसे पहले विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बस उड़ाने की धमकी का मेल आया जिसके बाद स्कूल प्रशासन छुट्टी कर दी।
Lucknow Bomb Threat : सोमवार को लखनऊ के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, कठौता स्थित सेंट मेरी स्कूल के बस से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह सबसे पहले विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बस उड़ाने की धमकी का मेल आया जिसके बाद स्कूल प्रशासन छुट्टी कर दी। स्कूल मैनेजमेंट ने जानकारी मिलते ही बच्चों की छुट्टी कर दी।
सूचना मिलते ही स्कूलों में की गई छुट्टी
सूचना पंहुची पुलिस ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट को सुबह 8 बजे बम की सूचना मिली थी। बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे। तब मैनेजमेंट ने तुरंत स्कूल बंद करने का डिसीजन लिया। घटना की जानकारी पुलिस को 9 बजे दी गई। पूरे परिसर की चेकिंग की जा रही है। सुबह स्कूल मैनेजमेंट को जब स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली उस समय बच्चे स्कूल पंहुच रहे थे। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों को सूचना दी और अनाउंसमेंट कर के पेरेंट्स को बच्चों को साथ में वापस ले जाने के लिए कहा। पुलिस स्कूलों में तलाशी कर रही है। फिलहाल अभी तक कुछ मिला नहीं है।
रविवार को एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की मिल थी धमकी
बतादें कि रविवार को लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी CISF को एक मेल के जरिए मिली थी। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता लखनऊ एयरपोर्ट परिसर की जांच की। लेकिन, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। CISF ऑफिस को जो मेल आया था उसमें बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू, जयपुर सहित 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी।