Loksabha Election 2024: अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवी बार किया नामांकन

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पर्चा भरा।

Loksabha Election 2024: अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवी बार किया नामांकन

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट (Hamirpur Lok Sabha seat) से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कवरिंग कैंडिडेट के रूप में पर्चा भरा।

नामांकन दाखिल करने से पहले की पूजा 

नामांकन दाखिल करने से पहले अनुराग ठाकुर ने कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह हमीरपुर डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे।

नामांकन के दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने चुनावी अभियान को धार दिया। इसी कड़ी में उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार की दस सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने पांचवीं बार मुझ पर भरोसा कर हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया। प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी और देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे।"

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

वहीं नामांकन के बाद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित आम आदमी पार्टी पर सियासी निशाना साधा। साथ ही ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन व मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक पैसे की भागीदारी नहीं है। यह शुद्ध रूप से भाजपा की देन है। यह मेडिकल कॉलेज मोदी सरकार की देन है। उस वक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा थे। 2015 भाजपा की  मोदी सरकार ने यह मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया। 2018 में भाजपा ने इसका शिलान्यास किया। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने एम्स और मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन तक नहीं दी। केंद्र की ओर से मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम बजट जारी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में कमी प्रदेश सरकार की ओर से रखी गई है