Stree Shakti Yojna: बिना गारंटी के मिल रहा 25 लाख तक का लोन !

भारत सरकार देश में नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है। कुछ इसी तरह महिला सशक्तिकरण को लेकर भी सरकार काफी सजग रहती है। इसीलिए सरकार ऐसी कई योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाओं को सीधा लाभ दिया जा सके। जिसके तहत महिलाओं को बिना किसी गारंटी के 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है आज मतलब की खबर में जानते हैं इसी बारे में और इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा ये भी समझते हैं-

Stree Shakti Yojna: बिना गारंटी के मिल रहा 25 लाख तक  का लोन !

Stree Shakti Yojna:भारत सरकार देश में नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है। इनमें से अलग-अलग तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं होती हैं। कुछ इसी तरह महिला सशक्तिकरण को लेकर भी सरकार काफी सजग रहती है। इसीलिए सरकार ऐसी कई योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाओं को सीधा लाभ दिया जा सके। ऐसा इसलिए भी है ताकि देश में महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट बनाया जा सके। भारत में नए बिजनेस और छोटे स्टार्टअप शुरू करने को लेके वैसे भी काफी युवा आकर्षित हो रहे हैं। इनमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। महिलाओं को इसमें और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई लोन स्कीम शुरू की है। जिसके तहत महिलाओं को बिना किसी गारंटी के 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है आज मतलब की खबर में जानते हैं इसी बारे में और इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा ये भी समझते हैं-

महिला सशक्तिकरण के लिए बैंक ने शुरु की योजना

महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देने के लिए  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एक नई योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है स्त्री शक्ति पैकेज योजना। सरकार की ओर से यह स्कीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो अपना खुद का कोई नया छोटा स्टार्ट अप लाना चाह रहीं हैं या फिर बिजनेस करना चाहती हैं। इतना ही नहीं इस योजना के तहत महिलाओं को बेहद कम दरों पर लोन दिया जाता है। सरकार ने इस योजना को ध्यान में रखकर इसके नियम भी आसान कर दिए हैं। आपको बता दें आवेदन के लिए बहुत मशक्कत भी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी भी नजदीकी एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन  कर सकते हैं। 

बिना गारंटी के 25 लाख तक लोन 

इस योजना की एक खास बात इसके तहत वही महिलाएं आवेदन दे सकती हैं जिनकी व्यवसाय में हिस्सेदारी कम से कम 50% हो। अगर कोई महिला 2 लाख से ज्यादा का ब्याज लेती है तो उसकी ब्याज दरों में 0.5% कमी कर दी जाएगी। बिजनेस के लिए रजिस्टर्ड कंपनियां के हिसाब से लोन की राशि 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपए तक तय की गई है। इस योजना में एक और अनोखी चीज़ है इसमें 5% या उससे भी कम ब्याज दर होती है।  इसके लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आमतौर पर ऐसा कभी भी नहीं होता। जब भी आपको लोन दिया जाता है तो उसके एवज में कुछ गारंटी जमा करनी ही होती है। लेकिन इस योजना के तहत 5 लाख तक के लोन में किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है। 

योजना से लाभ 

  •  लोन की राशि 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपए तक
  •  2 लाख से ज्यादा ब्याज लेने पर ब्याज दरों में 0.5% कमी
  • 5 लाख तक के लोन में कोई भी सिक्योरिटी नहीं ली जाएगी।
  •  इस योजना से देश में महिलाओं का स्तर ऊपर उठेगा।
  • महिलाएं सेल्फ डिपेंडेंट और अपने परिवार के लिए सहारा बनेंगी।
  •   देश के उद्योग क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी होगी।