Plants importance: मानव जीवन में पेड़ पौधों का क्या है महत्व? इन फायदों को जान रह जाएंगे हैरान
Plants importance: अगर आप भी घर पर पेड़ लगाते हैं या फिर नहीं भी लगाते हैं। तो ये जान लेना जरूरी है कि आज के समय में पेड़ लगाना कितना लाभदायक है। इन पौधे के होने से जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती और कैसे ये हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। आइए जानते हैं इन पेड़ पौधों का महत्व
Plants importance: हर साल की तरह इस साल भी ठंड अपने साथ प्रदूषण, स्मॉग लेकर आई है। कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंचने लगा है।
लगभग 3 महीने रहने वाले इस स्मॉग (Smog) में नाइट्रोजन ऑक्साइड्स, सल्फर ऑक्साइड्स और धुंआ घुले होते हैं। जिसकी वजह से हवा जहरीली होती है।
जिससे सांस लेने में परेशानी, लंग्स इन्फेक्शन (Lungs infection), हार्ट अटैक (Heart attack), अस्थमा (Asthama), स्ट्रोक (Stroke) और सांस से जुड़ी बीमारियां भी बढ़ती हैं।
इन सर्दियों में प्रदूषण से बचने के लिए हम आज आपके मतलब की खबर में आपको 6 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हवा को साफ करने का काम करते हैं और शुद्ध ताजी हवा देते हैं। साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं।
जिन पौधों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, ये छोटे होते हैं। जिन्हें आप घर में कहीं भी लगा सकते हैं आपको इनसे शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहेगी।
ऐसे में सर्दियों में ये जहरीली हवा कहीं बीमारियों की वजह न बने इससे बचने के लिए आप अपने घर में ये पौधे जरूर लगाएं।
सबसे पहले मनी प्लांट के बारे में जानिए
• मनी प्लांट घर में लगाया जाने वाला सबसे आम पौधा है।
• इसे गोल्डन पोथोस या डेविल्स आइवी (Golden Pothos or Devil's Ivy) के नाम से भी जाना जाता है।
• मनी प्लांट की सबसे खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है।
• मनी प्लांट की दूसरी खासियत यह है कि यह बहुत आसानी से उग जाता है।
• मनी प्लांट के किसी हिस्से को एक छोटे गमले या पानी के जार में रख देने से यह अपने आप बढ़ने लगता है।
• आप इस पौधे को गार्डन से लेकर बेड रूम तक कहीं भी लगा सकते हैं।
दूसरा पौधा है पिस लिली पीस लिली की पत्तियां डार्क ग्रीन कलर की और बड़ी होती हैं।
• यह एक तरह का नेचुरल एयर प्यूरीफायर है।
• यह प्लांट घर के अंदर से benzene, trichloro ethane, formaldehyde को खत्म करता है। यही काम इलेक्ट्रॉनिक एयर प्यूरीफायर भी करता है।
• इस पौधे की भी खासियत है कि यह छोटे गमले में भी आसानी से उग जाता है।
• यह हवा को 60 फीसदी तक शुद्ध करने की क्षमता रखता है।
• इस गुण के कारण यह दमा या सांस के रोगियों के लिए बेस्ट प्लांट है।
• बरसात और सर्दी के मौसम में यह फफूंदी और फंगस भी नहीं लगने देता है।
तीसरा है स्नेक प्लांट स्नेक प्लांट नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है।
• यह पौधा हवा से जाइलीन, बेंजीन और टूलिन जैसे पार्टिकल को खत्म करता है। इसे Vipers Bowstring Hemp के नाम भी जानते हैं।
• यह भी मनी प्लांट की तरह रात में ऑक्सीजन छोड़ता है।
• इस पौधे को लगाने के बाद ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
• आप इसे एक छोटे गमले या घर के लॉन में आसानी से उगा सकते हैं।
चौथा पौधा है एरिका पाम
• एरेका पाम प्लांट हवा से सबसे ज्यादा मात्रा में formaldehyde को हटाते हैं।
• ठंड में मौसम ड्राई हो जाता है, यह पौधा humidifier की भी जरूरत को पूरी कर देता है।
• वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 24 घंटे में एक लीटर पानी देता है।
• यह प्लांट हवा से फॉर्मेल्डिहाइड (formaldehyde) के अलावा कार्बन मोनो-ऑक्साइड, बेंजीन (Benzene), जाइलीन (xylene) और ट्राइक्लोरो इथेन (trichloro ethane) को भी हटाता है।
• ये प्लांट धुंध के बीच पाए जाने वाले टोलुइन नामक जहरीले तत्व से बचाता है।
• और कम धूप वाली जगह में आसानी से लगाया जा सकता है और यह पानी भी कम पीता है।
पांचवा है रबर प्लांट
• रबर प्लांट को घरों के गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं।
• यह भी एयर प्यूरीफायर की तरह ही काम करता है।
• हवा से कार्बन और बायो एफ्लुएंट को हटाता है।
• अगर आपके घर में जानवर हैं तो आप इसे न लगाएं, क्योंकि यह जहरीला होता है।
• यह पौधा आपके घर में मौजूद हानिकारक धूल कणों को हटाने में मदद कर सकता है।
• रबर प्लांट को लगाना बहुत आसान है। ये पौधा मनी प्लांट की तरह छोटे से हिस्से से भी उगाया जा सकता है।
• इसके नीचे के हिस्से से कुछ पत्तियां लेकर दूसरे गमले में आसानी से लगा सकते हैं।
और आखिरी पौधा है एलोवेरा
• एलोवेरा को मल्टी परपस यूज होता है।
• इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल हमारी स्किन के लिए फायदेमंद है।
• एलोवेरा एयर प्यूरिफायर के तौर पर काम करता है।
• यह भी हवा से बेंजीन (Benzene) और फार्मेल्डिहाइड (formaldehyde) को हटाता है।
• एलोवेरा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है।
तो इन पौधों के जरिए आप अपने घर के वातावरण को तरोताजा रख सकते हैं और शुद्ध ताजी हवा ले सकते हैं।