Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना में होंगे ये बड़े बदलाव, अब ये फायदे भी मिलेंगे!
Ayushman Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से देश के तमाम वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए चलाई जा रही है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है।
Ayushman Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से देश के तमाम वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए चलाई जा रही है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। लेकिन चुनावी मौसम में इस योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, जिसमें बताया गया है कि अब सभी वर्गों के कुछ और लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसी बारे में आज हम मतलब की खबर में बात करेंगे और जानेंगे कि इससे जुड़े फायदे क्या हैं साथ ही अप्लाई करने के स्टेप्स के बारे में भी बताएंगे।
आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा
दरअसल बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बताया गया कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वो क्या-क्या करेंगे और किन योजनाओं का दायरा बढ़ाएंगे। इसी कड़ी में आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र उन्होंने किया है। पीएम मोदी ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाओं को भी इसमें एड कर दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना में मिलने वाला लाभ अबतक देशभर के तमाम गरीब परिवारों और वे लोग जो कच्चा घर कच्ची छत वाले मकान है, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है।
सीएससी केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं
इसके अलावा भूमिहीन, एससी-एसटी, दिहाड़ी मजदूर और जिन लोगों के घर में 16 से 59 साल तक का कोई वयस्क नहीं हो उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है। आय सीमा की अगर बात करें तो जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन्हें आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना के कई फायदे भी हैं जिनमें सबसे अच्छी बात तो ये है कि जो लोग एलीजिबल हैं वे आसानी से अपना इलाज सरकारी खर्चे पर करवा सकते हैं। एक पैसा अलग से देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन उसके लिए भी आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपके पास दो ऑपशन हैं या तो आप सीएससी केंद्र पर जाकर बनवा लीजिए या फिर घर बैठे इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
1- सबसे पहले abdm.gov.in पर जाकर लॉगिन बेनिफिशयरी पर क्लिक करें।
2- इसके बाद अंदर अपना आधार कार्ड नंबर डालें और मोबाइल नंबर डालें फिर OTP डालकर लॉगइन करें।
3- इसके बाद आपको ekyc का ऑपशन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
4- फिर एक वेरिफाई का आइकन दिखेगा उसपर क्लिक कर OTP वेरिफाई कर लें।
5- फिर Authenticate करते ही आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने का एक ऑपशन दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा।
6- एक बार फिर ekyc के ऑपशन पर क्लिक करना होगा।
7- लाइव फोटो खीचने का ऑपशन मिलेगा आपको अपनी लाइव फोटो खींचनी होगी।
8-इसके बाद एडिशनल ऑपशन के आवेदन मिलेगा उसे ध्यान से भर लीजिएगा।
9- आखिरी में जब सारी डीटेल्स भर जाएं तो इन्हें ध्यान से एक बार चेक कर लें इसके बाद सबमिट करें, सबमिट करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा।