How To Block UPI ID: यूपीआई, गूगल पे और पेटीएम अकाउंट को करना है ब्लॉक, तो अपनायें ये आसान टिप्स
ऑनलाइन पेमेंट आज के समय में इंडिया में आम हो गया है, देश का डिजिटलाइजेशन इतना तेजी से हुआ है जो अपने आप में ही एक मिसाल है। ग्रोसरी स्टोर से लेकर एक छोटी सी चाय की दुकान पर भी आज लोग UPI से ही पेमेंट करते हैं। इस समय देश में लोग कैश कैरी करने से बेहतर ऑप्शन यूपीआई को मानते हैं, एक तो इसमें खुल्ले पैसे का झंझट नहीं होता।
How To Block UPI ID: ऑनलाइन पेमेंट आज के समय में इंडिया में आम हो गया है, देश का डिजिटलाइजेशन इतना तेजी से हुआ है जो अपने आप में ही एक मिसाल है। ग्रोसरी स्टोर से लेकर एक छोटी सी चाय की दुकान पर भी आज लोग UPI से ही पेमेंट करते हैं। इस समय देश में लोग कैश कैरी करने से बेहतर ऑप्शन यूपीआई को मानते हैं, एक तो इसमें खुल्ले पैसे का झंझट नहीं होता। दूसरा आपको हमेशा अपने साथ वॉलेट या पर्स टांगकर चलने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के लिए बस आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए और आप इसी के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके जितना भी अमाउंट है उतना पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए....तो आप कैसे अपने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर सकेंगे। अगर आप फोन के गुम होते ही ब्लॉक नहीं करेंगे, तो आपका अकाउंट पूरा का पूरा खाली भी हो सकता है। इसीलिए हम आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके लिए यूपीआई, गूगल पे और पेटीएम को अकाउंट का ब्लॉक करने की डिटेल लेकर आए है।
आपके स्मार्टफोन में काफी जरूरी डीटेल्स होते हैं। डाक्यूमेंट से लेकर आईडी के पास्वर्डस तक। ऑनलाइन पेमेंट के लिए भी आप लोग कई अलग-अलग ऐप्स यूज़ करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए या फिर गुम हो जाए। ऐसे में तब आप क्या करेंगे सबसे जरूरी बात तो ये कि आप पेमेंट के लिए जिन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका क्या? क्योंकि आज के समय में ऐसा नहीं कहा जा सकता कि सब कुछ सेफ साइड पर है आप ये नहीं मान कर चल सकते कि किसी ने फोन चोरी किया या गुम हो गया तो उसे क्या पता कि फोन का या पेमेंट ऐप का पास्वर्ड क्या था। क्योंकि बैंक खाते से पैसे खाली करने वाले लोग कोई न कोई जरिया निकाल ही लेंगे। इसीलिए आज इस लूप को तोड़ने के लिए और बचाव करने के लिए कि अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाए तो आप इन सिंपल स्टेप्स के जरिए अपनी UPI डिएक्टिवेट कर सकते हैं-
कैसे ब्लॉक करें फोनपे यूपीआई आईडी
इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए इन दो नंबरों में से किसी एक पर कॉल करना होगा 02268727374, 08068727374
उसके बाद जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करें।
ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा, जहां पर आप कुछ जानकारी देकर अपनी यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकते हैं।
कैसे ब्लॉक होगी गूगल पे की यूपीआई आईडी
सबसे पहले किसी फोन से 18004190157 नंबर डॉयल करें।
इसके बाद कस्टमर केयर को अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।
एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल फाइंड माय फनो को किसी पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करना होगा।
इसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।
अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं।
पेटीएम पर कैसे ब्लॉक होगी यूपीआई आईडी
सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
इसके बाद Lost Phone ऑप्शन सेलेक्ट करें।
इसके बाद खोने वाले फोन नंबर मेंशन करें।
इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।