Lucknow University Suicide: LU में छात्रा ने किया सुसाइड, मौत से पहले की थी वीडियो कॉल
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की थर्ड ईयर की स्टूडेंट अंशिका ने वीडियो कॉल के बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घटना से पहले अंशिका वीडियो कॉल पर किसी लड़के से लाइव बातचीत कर रही थी।
Lucknow University Suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया है। यूनिवर्सिटी के तिलक हॉस्टल में छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की थर्ड ईयर की स्टूडेंट अंशिका ने वीडियो कॉल के बाद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घटना से पहले अंशिका वीडियो कॉल पर किसी लड़के से लाइव बातचीत कर रही थी। जिसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ जिससे उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट
दरवाजा तोड़ने पर छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से सभी सबूत इकट्ठे किए। वहीं पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि छात्रा ने सुसाइड करने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिए थे।
प्रयागराज निवासी है मृत अंशिका
जानकारी के अनुसार अंशिका प्रयागराज की अल्लापुर निवासी हैं। अंशिका के पिता अशोक अग्रहरि एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अंशिका गुप्ता लखनऊ यूनिवर्सिटी के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स के 5वें सेमेस्टर की छात्रा थी और तिलक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। उसके साथ बीबीए की भी 2 छात्राएं रूम मेट थी।
रूम मेट गई थी घूमने
घटना के दौरान हॉस्टल के कमरे में अंशिका अकेली थी, इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया। हजरतगंज घूमने गई छात्रा की रूम मेट अंशिका के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद यूनिवर्सटी पहुंचीं। वहीं घटना की सूचना मिलने पर हॉस्टल में छात्रा के लोकल गार्जियन व उसके पिता के सहकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
सुसाइड के बाद छात्रों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में छात्र तिलक हॉस्टल के बाहर पहुंचे और घटना की हाई-लेवल जांच की मांग की। छात्रों के प्रदर्शन के बाद चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हॉस्टल से रिलेटड नहीं है मामला
सभी स्टूडेंट्स घटना के बाद से बेहद दुखी और सदमे में हैं। उन्होंने दावा किया कि घटना के पीछे हॉस्टल से रिलेटेड कोई इशू नहीं है। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया है। जिसके बाद जांच पूरी होने पर ही असल वजह सामने आएगी।