Kisan Andolan Updates : किसानों से बातचीत करने के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय

किसान संगठनों से लगातार बातचीत करने की अपील कर रहे केंद्र सरकार के तीन बड़े मंत्री आज एक बार फिर उनसे बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे।

Kisan Andolan Updates : किसानों से बातचीत करने के लिए आज चंडीगढ़ जाएंगे पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय

Kisan Andolan Updates : किसान संगठनों से लगातार बातचीत करने की अपील कर रहे केंद्र सरकार के तीन बड़े मंत्री आज एक बार फिर उनसे बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के तीन मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय आज शाम को चार बजे के लगभग चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां किसान संगठनों के साथ शाम पाँच बजे उनकी तीसरी बैठक प्रस्तावित है।

सरकार हर तरह से किसानों से बात करने के लिए तैयार

किसान संगठनों की मांग को लेकर सरकार की तरफ से पहले ही यह स्पष्ट किया जा चुका है कि सरकार खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन उनकी कई मांगें ऐसी हैं जिन पर राज्य सरकारों के साथ-साथ कई हितधारकों के साथ बातचीत करनी होगी, और इसमें समय लगेगा।

ये भी पढ़ें-Kisan Andolan Delhi : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बीच फिर हुई झड़प, पुलिस ने चलाई प्लास्टिक की गोलियां

सरकार उनकी मांगों पर सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श कर कोई रास्ता निकालने के लिए कमेटी तक के गठन की बात कह चुकी है। सरकार ने किसान संगठनों को यह भी बता दिया है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके आंदोलन के कारण सामान्य लोगों को परेशानी और कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।