PM Modi Italy Daura: पीएम मोदी आज इटली के लिए होंगे रवाना, 14 जून को G-7 समिट में होंगे शामिल

इटली में आज से G7 का 50वां समिट शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वे आज इटली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, तीसरी बार पीएम बनने के बाद बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

PM Modi Italy Daura: पीएम मोदी आज इटली के लिए होंगे रवाना, 14 जून को G-7 समिट में होंगे शामिल

PM Modi Italy Daura: इटली में आज से G7 का 50वां समिट (50th summit of G7) शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वे आज इटली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि, तीसरी बार पीएम बनने के बाद बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

जी-7 शिखर में सम्मेलन होंगे पीएम

जानकारी के मुताबिक, इटली में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दे पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही ये शिखर सम्मेलन मुख्य रूप से वैश्विक भू-राजनीतिक उथल-पुथल से निपटने, AI, एनर्जी, अफ्रीका और भूमध्य सागर से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम लगातार 5 बार जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। 

विदेश सचिव विनय मोहन ने कही ये बात

विदेश सचिव विनय मोहन क्वान्ना के अनुसार ' जी 7 यह शिखर सम्मेलन 14 जून को आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया है।' विदेश सचिव क्वान्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ भारत और वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

ये नेता भी होंगे शामिल

जी -7 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं।