SC on Electoral Bond : चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक बता SC ने तत्काल रोक लगाने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल रुप से चुनावी बॉन्ड स्कीम पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
SC on Electoral Bond : केंद्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए आज 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देते हुए तत्काल रुप से चुनावी बॉन्ड स्कीम पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने SBI को 3 हफ्ते में चुनावी बॉन्ड से जुड़ी कोर्ट को देनी होगी। कोर्ट ने SBI से 12 अप्रैल 2019 के बाद बेचे गए सभी बॉन्ड की जानकारी मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
SC ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम की जगह सरकार को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है। इसी के साथ कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हो रही फंडिंग की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।