PM Modi Birthday: आज PM मोदी का 73 वां जन्मदिन, शुरू होगी कई योजनाएं

PM Modi Birthday: साल 2014 से सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर बार कई कार्यक्रमों का आयोजन होते रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर कई बड़ी योजनाओँ की शुरूआत करने जा रहे हैं।

PM Modi Birthday: आज PM मोदी का 73 वां जन्मदिन, शुरू होगी कई योजनाएं

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है।  भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्म दिन के अवसर पूरे देश में कई कार्यक्रमोंका आयोजन कर रही है। भाजपा इस दिन को  सेवा पखवाड़े तौर पर मना रही है। 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनसे जुड़कर समस्याओं का समाधान करेंगे। भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है। 

प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन के घर हुआ था। वह अपने माता-पिता की 6 बच्चों में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी की शुरुआती शिक्षा वडनगर के भागवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में हुई थी। साल 2014 से सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर बार कई कार्यक्रमों का आयोजन होते रहे है। इस बार प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर कई बड़ी योजनाओँ की शुरूआत करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं आज किन- किन योजनाओं की शुरूआत हो रही है।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे पीएम 

पीएम मोदी आज दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। 20 सितंबर 2018 को इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास किया था। यशोभूमि में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। इसमें हर साल 100 नैशनल, इंटरनैशनल इवेंट का लक्ष्य ऱखा गया है। इस सेंटर में 800 लोगों के एक साथ मीटिंग करने की व्यवस्था है। यहां 13 मीटिंग हॉल्स हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर PM विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस योजना की घोषणा की थी। इस योजना के बारे में केंद्रीय बजट 2023-24 में ऐलान किया गया था। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

PM मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर तक मौजूद सभी लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर केंद्र आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देहरादून में स्वच्छता लीग मैराथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से 'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी दिखाई। धामी ने कहा की मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देश को अनेकों उपलब्धियां दी हैं। आज पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान, पहचान हर दिशा में बढ़ी है।