Kisan Andolan Live Updates : किसानों का आज दिल्ली चलो मार्च, पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई
प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के आह्वान के जवाब में बुधवार सुबह से टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं।
Kisan Andolan Live Updates : किसान संगठनों के छह मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान करने के बाद मंगलवार रात एक बार फिर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों के दिल्ली पहुंचने के आह्वान के जवाब में बुधवार सुबह से टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। मंगलवार शाम से ही सुरक्षा तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया। समीक्षा के आधार पर कुछ प्वाइंट पर एहतियातन चौकसी बढ़ा भी गई है।
दिल्ली को जोड़ने वाली सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मी सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं, इसके चलते यहां गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंघू और टिकरी सीमा पर यात्रियों के लिए बाधाओं को अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। अधिकारी ने कहा, "हालांकि, पुलिस और अर्धसैनिक बल इलाके में तैनात हैं। इसी तरह के सुरक्षा उपाय रेलवे और मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ बस टर्मिनलों पर भी लागू किए गए हैं।"
2-3 में दिल्ली पंहुेंगे किसान
किसान नेता पंढ़ेर ने कहा, 'पहले घोषणा की गई थी कि दूसरे राज्यों के किसान आज से दिल्ली की ओर कूच करेंगे लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंचेंगे, उन्हें कम से कम 2-3 दिन लगेंगे। इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी। आसपास के राज्यों के किसानों ने पहले ही आगे न बढ़ने का फैसला कर लिया है।'
ये भी पढ़ें-Farmers Protest Today News : शंभू बॉर्डर एक बार फिर से किसान और पुलिस आमने सामने, पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे
6 मार्च को दिल्ली पंहुचने का किया था आह्वान
3 मार्च को, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने एक राष्ट्रव्यापी आह्वान जारी कर 6 मार्च को यानि बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आग्रह किया था। विरोध प्रदर्शन का मकसद सरकार पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी को लेकर दबाव बनाना है। बातचीत के बावजूद गतिरोध बरकरार है। प्रदर्शनकारियों का 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू में 29 फरवरी तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, बाद में इसे 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया। पंजाब के प्रदर्शनकारी 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी और शंभू बिंदुओं पर मौजूद हैं।