Ram Mandir Pran Pratistha Today Update: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर के रोक लगाने की मांग की गई है।
Ram Mandir Pran Pratistha Today Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर के रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि पीएम मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्म की प्रक्रिया के खिलाफ है। कहा गया है कि शंकराचार्य विरोध में हैं। पूस में धार्मिक कार्य नहीं होते।
आयोजन सनातन परंपरा के खिलाफ
गाजियाबाद के भोला दास की ओर से दाखिल याचिका में शंकराचार्यों (Shankaracharya) के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा के लिए की गई आपत्तियों का हवाला देते हुए कहा कि ये आयोजन सनातन परंपरा के खिलाफ है। साथ ही इसे भाजपा इस अनुष्ठान के लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में उठाने के लिए कर रही है।
मंदिर अभी अभी अधूरा प्राण प्रतिष्ठा नहीं होनी चाहिए
याचिका में भोला दास ने कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को धार्मिक कार्यक्रम (Religious program in Ayodhya) आयोजित होने जा रहा है। वहां अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उसी निर्माणाधीन मंदिर में रामलला की मूर्ति (Statue Of Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के द्वारा की जाएगी और इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो रहे है, जो कि सही नहीं है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इसके लिए कई बातें कही हैं।
पूस माह में नहीं होता धार्मिक अनुष्ठान
याचिका में तीन बातें कही गई हैं, पहला सनातन धर्म के अगुवा शंकराचार्यों की ओर से इस पर आपत्ति उठाई गई है। दूसरा, पूस महीने में कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाते हैं। 25 जनवरी 2024 को पूर्णिमा है। पूर्णिमा तक को धार्मिक आयोजन नहीं होते हैं। तीसरा, मंदिर अभी अभी अधूरा ही बन पाया है। मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है। अपूर्ण मंदिर में किसी भी देवी, देवता की प्राण- प्रतिष्ठा नहीं हो सकती है। देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण मंदिर में होती है।
ये भी पढ़ें-Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ तय, 22 जनवरी को 12:20 पर होंगे विराजमान
याचिकाकर्ता के वकील अनिल कुमार बिंद ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका मंगलवार को दाखिल हो गई है। कोशिश की जाएगी कि उस पर हाईकोर्ट जल्दी सुनवाई कर याचिका स्वीकार कर ले।