Sharmistha Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने राहुल से मांगा न्याय, कहा- कांग्रेस समर्थक कर रहे ट्रोल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक खुला खत लिखा है। शर्मिष्ठा ने अपने पत्र के जरिए राहुल गांधी से न्याय मांगा है।

Sharmistha Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने राहुल से मांगा न्याय, कहा- कांग्रेस समर्थक कर रहे ट्रोल

Sharmistha Mukherjee: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक खुला खत लिखा है। शर्मिष्ठा ने अपने पत्र के जरिए राहुल गांधी से न्याय मांगा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आपकी और पार्टी की आलोचना करने पर मुझे सोशल मीडिया (social media) पर ट्रोल किया जा रहा है। कांग्रेस समर्थक उनके साथ उनके पिता प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को भी अपशब्द कह रहे हैं। दो पेज के पत्र में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी पूरी बात रखी और राहुल गांधी से न्याय की मांग की। 

कांग्रेस समर्थक कर रहे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को बताया कि, उनकी किताब पब्लिश होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनको कैसे ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें लगातार दुर्व्यवहार और यौन अपमान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने राहुल को बताया कि, उन्हें ट्रोल करने वाले कोई और नहीं बल्कि कॉन्ग्रेस समर्थक है। जो लगातार उनकी किताब की निंदा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं। उन्होंने अपने पत्र में उन कांग्रेस समर्थकों का नाम भी लिखा, जो सोशल मीडिया पर उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पत्र में बताया कि नवीन शाही (Naveen Shahi) नाम का कांग्रेस (Congress) समर्थक उनके और उनके पिता के लिए क्या-क्या अपशब्द बोल रहा है।  

‘मोहब्बत की दुकान' के समर्थक निकाल रहे नफरत

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने न्याय की मांग करते हुए राहुल के नारे 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' का भी जिक्र किया। उन्होंने राहुल से पूछा कि क्या आप का पसंदीदा नारा आपके समर्थकों के कानों में नहीं जाता। जो वे मुझे और मेरे पिता को अपशब्द बोल रहे है। क्या वे आपकी आलोचना करने वालों पर अपना सारा गुस्सा और नफरत निकाल देते है। शर्मिष्ठा ने राहुल से कहा कि, अगर आप न्याय को लेकर गंभीर हैं, तो उन कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ एक्शन लें।

‘राहुल के नेतृत्व में पिछले दो लोकसभा चुनाव हारी कांग्रेस’

दरअसल, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 5 फरवरी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनाव हारी हैं। अब पार्टी को अपने चेहरे के बारे में सोचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अपनी किताब 'प्रणब माई फादर' ('Pranab my father') में राहुल गांधी की सियासी समझ को लेकर कई दावे किए थे। जिसके बाद कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर शर्मिष्ठा मुखर्जी को ट्रोल कर रहे हैं। उनके साथ उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का भी अपमान किया जा रहा है।