Khalistan news: खालिस्तान मुद्दे पर भारत ने कनाडा को दी चेतावनी, 40 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा
Khalistan news: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद कनाडा के साथ गतिरोध जारी है। जिसके बाद भारत ने कनाडा से उनके 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा है।
Khalistan news: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत का कनाडा के साथ विवाद जारी है। भारत लगातार कनाडा पर सख्त रुख अपना रहा है। इस बीच भारत ने कनाडा से उनके 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा है। और उन डिप्लोमैट्स को भारत छोड़ने के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई है।
सुविधा कर दी जाएंगी बंद
एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर को डेडलाइन के बाद जो भी डिप्लोमैट्स भारत में रह जायेंगे। उन्हें मिलने वाली सभी छूट और दूसरे फायदे बंद कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि भारत में कनाडा के लगभग 62 डिप्लोमैट्स काम करते हैं। 10 अक्टूबर के बाद देश में केवल 21 कनाडाई डिप्लोमैट्स ही बचेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी स्पीच
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26 सितंबर को UN में एक स्पीच दी थी जिसमें उन्होंने कनाडा का नाम लिए बिना कहा था कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना सरासर गलत है। हमारा मानना हैं कि संप्रभुता का सम्मान जरूरी है, पर ये सम्मान चुनिंदा नहीं होना चाहिए। आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर एक्शन राजनीतिक सहूलियत के हिसाब से नहीं लेना चाहिए। इसके बाद जयशंकर ने डिस्कशन एट काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशन्स में भी कनाडा से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे। जयशंकर ने कहा था कि कनाडा में अलगाववादी ताकतें, हिंसा और उग्रवाद से जुड़े अपराध पनप रहे हैं।