Sunita Williams: सुनीता विलियम्स अगले साल 2025 में पृथ्वी पर आएंगी वापस, नासा ने बताया कारण
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पिछले 2 महीने से फंसे हुए हैं। वे 5 जून 2024 को सिर्फ 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष मिशन पर गए थे, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव के चलते वो पृथ्वी पर वापस नहीं आ सके।
Sunita Williams अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (American space agency NASA) की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) और उनके साथी बुश विलमोर (Bush Wilmore) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में पिछले 2 महीने से फंसे हुए हैं। वे 5 जून 2024 को सिर्फ 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष मिशन पर गए थे, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस (helium gas) के रिसाव के चलते वो पृथ्वी पर वापस नहीं आ सके। वहीं, उन्हें धरती पर वापस आने में अभी और समय लग सकता है। कहा जा रहा है सुनीता और विलमोर फरवरी 2025 तक धरती पर वापस आ सकते हैं। इस तरह 5 जून 2024 से फरवरी 2025 तक सुनीता को अंतरिक्ष में 8 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है।
समय सभी ऑप्शन पर किया गया विचार
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (American space agency NASA) ने कहा कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी में फरवरी 2025 तक का समय लग सकता है। नासा ने एक अधिकारी ने कहा कि बोइंग स्टारलाइनर (boeing starliner) के साथ गए दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने की योजना बनाते समय सभी ऑप्शन पर विचार किया गया है। इस योजना में स्पेसएक्स (spacex) भी शामिल है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि नासा का मुख्य विकल्प विल्मोर और सुनीता को स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से वापस लाना है। लेकिन, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए यह योजना बनाई है कि हमारे पास दूसरे ऑप्शन खुले हों।
25 सितम्बर तक भेजा जाएगा स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन
स्टीव स्टिच ने यह भी बताया गया कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ संयुक्त रूप से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम स्पेसएक्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे क्रू 9 पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें। यदि आवश्यकता पड़ती है, तो बैरी विल्मोर और सुनीता विलियम्स को क्रू 9 पर वापस भेजा जाएगा। इससे पहले नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रक्षेपण को 25 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इस मिशन को इसी महीने अगस्त में ही जाना था। यह चार क्रू मेंबर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) तक ले जाएगा।
स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली उड़ाना था
दरअसल, ये मिशन नासा और बोइंग के स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट की शुरुआत है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष यान की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की कैपासिटी को साबित करना था। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में कई रिसर्च समेत कई एक्सपेरिमेंट करने थे। स्टारलाइनर में सुनीता और उनके साथ बुश विलमोर इस मिशन पर गए हैं। सुनीता स्पेसक्राफ्ट की पायलट थीं, वहीं, बुश विलमोर इस मिशन के कमांडर थे। सुनीता और विलमोर पहले एस्ट्रोनॉट्स हैं जो एटलस-वी (Atlas-V) रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष यात्रा पर भेजे गए हैं। इस मिशन के तहत दोनों को स्पेसक्राफ्ट मैन्युअली (manually) उड़ाना था। इसके साथ ही यान से प्रशिक्षण से जुड़े कई प्रकार के ऑब्जेक्टिव भी पूरे करने थे। लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव के चलते स्टारलाइनर पृथ्वी पर वापस नहीं आ सका।
एयरक्राफ्ट में छोड़ी गईं 2 खाली सीटें
सितंबर 2024 में अंतरिक्ष में स्पेसएक्स का एक एयरक्राफ्ट लॉन्च किया जाएगा। यह अंतरिक्ष में पार्किंग स्पॉट पर खड़ा हो जाएगा। इसमें 4 की बजाय 2 ही यात्री स्पेस स्टेशन पर भेजे जाएंगे। ये खाली जगहें सुनीता और विलमोर के लिए रखी जा रही, लेकिन इसके बाद भी उन्हें फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष में ही रहना होगा। इसका कारण यह है कि स्पेस स्टेशन का मिशन कम से कम 6 महीने या साल भर तक भी चलते हैं। जिसके चलते यह स्पेसक्राफ्ट वहां 6 महीने यानी फरवरी तक रुकेगा। वहीं, नासा ने अभी तक सुनीता और विलमोर को वापस लाने के लिए अलग से कोई ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भेजने का नहीं सोचा है। इस बीच अगर स्टारलाइनर उड़ान नहीं भरता है तो ड्रैगन से सुनीता की पृथ्वी पर वापसी अगले साल फरवरी में ही हो सकती है।