Rajasthan election: चुनाव आयोग आज से राजस्थान दौरे पर, जल्द लागू होगी आचार संहिता
Rajasthan election: चुनाव आयोग की टीम शुक्रवार से तीन दिन के लिए राजस्थान दौरे पर रहेगी। जिसमें वो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेंगे।
Rajasthan election: भारतीय निर्वाचन चुनाव आयोग (Election Commission of India) की टीम आज शुक्रवार से राजस्थान की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर रहा है। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और दिसंबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly elections)की तैयारियों का जायजा लेगा।
वहीं राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Rajasthan) प्रवीण गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव आयोग (election commission)और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव 2023(assembly elections 2023)को लेकर राज्य पुलिस, आयकर (State Police), उत्पाद शुल्क(income tax )परिवहन वाणिज्यिक कर विभाग,(Excise Transport Commercial Tax Department) राज्य अग्रणी बैंक के समन्वयक,(state leading bank coordinators ) रेलवे और हवाई अड्डे के नोडल अधिकारियों (railway and nodel officer) आदि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा करेंगे।
जल्द लागू होगी आचार संहिता
माना जा रहा है कि राजस्थान में अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो सकती है। आपको बता दें कि साल 2018 में 6 अक्टूबर को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हुई थी। वहीं अब माना जा रहा है कि इस बार यह घोषणा एक हफ्ते देरी से की जायेगी।
तैयारियों की करेंगे समीक्षा
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Chief Electoral Officer of Rajasthan Praveen Gupta) ने बताया कि 30 सितंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) के समक्ष मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Chief Electoral Officer), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय पुलिस बल (central police force) के नोडल अधिकारियों द्वारा तैयारियों से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। इसके बाद चुनाव पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों, (District Election Officers) पुलिस महानिरीक्षकों (Inspectors General of Police,), जिला पुलिस अधीक्षकों (District Superintendents of Police) और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गुप्ता ने कहा कि दौरे के आखिरी दिन 1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और साथ ही मीडिया को भी संबोधित करेंगे। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान उप चुनाव आयुक्त श्री मनोज कुमार साहू, धर्मेंद्र शर्मा, अजय भादू, नितेश व्यास, महानिदेशक बी नारायण, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।