Chhattisgarh Assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार से

छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिवसीय होगा, जिसमें नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

Chhattisgarh Assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र मंगलवार से

Chhattisgarh Assembly session: छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा (Sixth Assembly of Chhattisgarh) का पहला सत्र मंगलवार 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र तीन दिवसीय होगा, जिसमें नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा सत्र

आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, 19 दिसंबर से शुरू होने वाला सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम दिलाएंगे।

सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन 20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसे पर कृतज्ञता ज्ञापन का प्रस्ताव आएगा, साथ ही मंत्रियों के परिचय के अलावा शासकीय कार्य का संपादन होगा। सत्र के तीसरे और अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के अलावा शासकीय कार्य निपटाए जाएंगे।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में 90 सीटों में से भाजपा ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है, वही कांग्रेस 36 स्थान पर सफलता हासिल कर सकी है। राज्य विधानसभा का अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का निर्वाचित होना तय है, वह नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके हैं।