प्रयागराज में BJP SC मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी जानकारी
2024 में होने जा रहे है लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अनुसूतिज जाति को साधने की तैयारी में है। जिसके चलते सोमवार को प्रयागराज में सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
2024 में होने जा रहे है लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अनुसूतिज जाति को साधने की तैयारी में है। जिसके चलते सोमवार को प्रयागराज में सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। यह जानकारी समाज कल्याण विभाग के (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री असीम अरुण ने दी है।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने ये जानकारी आज रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन सोरांव के मेवालाल इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। इसमें CM कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे और सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करेंगे।
बसपा और सपा ने अनुसूचित जातियों का शोषण किया
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की सरकार थी तो इन दोनों पार्टियों ने अनुसूचित जाति के लोगों को शोषण किया है। अखिलेश यादव ने अंबेडकर के नाम से चल रही योजनाओं का ही नाम ही बदल दिया। अब सत्ता से हटने के बाद अखिलेश यादव जय भीम के नारे लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में BJP SC मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी
INDIA गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य नरेंद्र मोदी जी को हटाना है लेकिन जनता को यह बात अच्छी तरह से पता है कि मोदी जी ही उनके हित की बात करेंगे। इस गठबंधन में आपस में विवाद हो रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में 16 जिलों के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता हिस्सा लेने आएंगे।